महाकाल सवारी के दौरान बीजेपी पार्षद और श्रद्धालु में विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल की चौथी सवारी के दौरान कहासुनी और विवाद के बाद भाजपा पार्षद और श्रद्धालु के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को निकली बाबा महाकाल की सवारी में भाजपा पार्षद और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। सवारी के दौरान कहासुनी होने पर पहले विवाद हुआ और फिर उसी भीड़ में भाजपा पार्षद और श्रद्धालु एक दूसरे पर हाथापाई करते नजर आए। विवाद सवारी जब कार्तिक चौक पर पहुंची उस दौरान का बताया जा रहा है। मारपीट से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान सवारी में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं ने दोनों के बीच बचाव किया। श्रद्धालु युवक ने खरकुंआ थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 10 के भाजपा पार्षद गब्बर भाटी और श्रद्धालु युवक पवन गहलोत बाबा महाकाल की सवारी में चल रहे थे। सवारी कार्तिक चौक पर पहुंची तो दोनों के बीच विवाद हो गया। भाजपा पार्षद गब्बर भाटी का कहना है कि युवक गलत कमेंट कर रहा था उसको रोकने पर उसने विवाद किया, जिस वजह से यह स्थिति बनी। गौरतलब है कि उज्जैन में इन दिनों किसी ना किसी बात को लेकर विवाद के वीडियो सामने आ रहे हैं। महाकाल की चौथी सवारी निकालने के पूर्व पुलिस प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कल 12 सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए थे। इनके साथ नगर सुरक्षा समिति के वालंटियर भी लगाए गए थे इसलिए पुलिस की नजर बनी हुई थी।
48 संधिग्ध के साथ 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार
महाकाल की चौथी सवारी में पुलिस ने 48 संदिग्ध और तीन इनामी बदमाशों को भी पकड़ा है जो सवारी भीड़ में शामिल होकर श्रद्धालुओं की जेब काट रहे थे। चौथी सवारी में पुलिस ने सादे कपड़ों में पुलिस की टीम लगाई थी। क्योंकि पिछले 3 सवारियों में श्रद्धालुओं के साथ चोरी और जेब कटी की कई शिकायत थाने पर पहुंची थी। इस बार पुलिस ने सवारी के अंदर ही सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को लगाया था जो सवारियों में चल रहे श्रद्धालुओं पर पैनी नजर बनाकर रखे हुए थे। पुलिस ने तीन इनामी बदमाशों के साथ संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा ने बताया कि महाकाल की चौथी सवारी में 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। विवादित बयान के बाद पुलिस ने सख्ती भी कर रखी थी। कई पुलिसकर्मी सवारी में लगाए गए थे जो अपनी गुप्त निगाहों से सवारी पर नजर बनाए रखे हुए थे इस दौरान 48 संदिग्धों को और तीन इनामी बदमाशों को पकड़ा गया है। उनके पास से कुछ रुपए मिले हैं सभी को संबंधित थानों पर पहुंचाया गया है। पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है और मिले रुपयों की जानकारी भी ले रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।