Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Big disclosure in Vyapam paper leak scandal minister Govind Singh Rajput college blacklisted

व्यापमं पेपर लीक कांड में हुआ बड़ा खुलासा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कॉलेज हुआ ब्लैकलिस्ट

बोर्ड ने साफ किया है कि पेपर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज से ही लीक हुए थे।साथ ही मंत्री राजपूत के सागर स्थित ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस कॉलेज को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालWed, 10 Aug 2022 11:41 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पेपर लीक की बात प्रोफेशनल एग्जामिनिशन बोर्ड ने भी स्वीकार की है। मार्च 2022 में हुए पेपर लीक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम जुड़ा था। जिसके बाद बोर्ड ने साफ किया है कि पेपर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज से ही लीक हुए थे।साथ ही मंत्री राजपूत के सागर स्थित ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस कॉलेज को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

दरअसल पीईपी की इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई थी। परीक्षा के दिन ही पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद वायरल हुए एक स्क्रीनशॉट की जांच MAPIT को दी गई थी। जांच में कहा था कि रोल नंबर 23165920 के जिस परीक्षार्थी का पर्चा वायरल बताया है वह परीक्षा में सोच समझकर संगठित तरीके से सेंधमारी है।

वहीं जिस सिस्टम का यह स्क्रीनशॉट है वह परीक्षा दे रहे स्टूडेंट के सिस्टम से सीधे नहीं लिया गया। एग्जाम सेंटर के सिस्टम में ही सेंधमारी कर उसे बाहर से संचालित किया जा रहा था। मैपआईटी ने अपनी रिपोर्ट व्यापमं को दे दी थी लेकिन तब व्यापमं ने जांच की बात कहकर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की थी।

वहीं बोर्ड के चेयरमैन मलय श्रीवास्तव ने बताया कि सागर के ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट को आगे कभी भी परीक्षा सेंटर नहीं बनाया जाएगा। ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट के साथ ग्वालियर के सर्वधर्म महाविद्यालय को भी अब कभी परीक्षा सेंटर नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि गड़बड़ी की रिपोर्ट एमपी नगर पुलिस को सौंप दी गई है। शुरुआती रिपोर्ट में इन दोनों कॉलेजों के अलावा 5 अभ्यर्थियों की भूमिका जांच के घेरे में है। और इनके खिलाफ भोपाल के एमपी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पेपर लीक कांड में मंत्री का नाम सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने सीएम चौहान से अपील की है कि मंत्री का इस्तीफा लिया जाए। 

के के मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि व्यापमं PEB द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता वर्ग-3 पेपर लीक कांड में परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत का सागर स्थित ज्ञानवीर कॉलेज दोषी पाया गया! एमपी नगर,भोपाल थाने में FIR दर्ज, शिवराज सिंह चौहनव इस्तीफा लीजिए,पूर्व व्यापमं घोटाला भी नेताओं,अफसरों,शिक्षा माफियाओं की ही करतूत थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें