Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Animal bite marks on dead body of man in mortuary probe ordered

मुर्दाघर में शव के नाक और हाथ को जानवर ने नोंचा, परिजनों की शिकायत पर जांच के आदेश जारी

विदिशा जिले के मुर्दाघर में शव रखे जाने के बाद उनकी नाक और हाथ पर जानवर द्वारा नोंचे जाने का निशान मिला है। अधिकारियों ने रविवार को बताया है कि अब इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Nishant Nandan पीटीआई, विदिशाSun, 4 June 2023 06:21 PM
share Share

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखे एक शव को जानवर ने नोंच डाला। 70 साल के बुजुर्ग का शव जिले के मुर्दाघर में रखा गया था। शव रखे जाने के बाद उनकी नाक और हाथ पर जानवर द्वारा नोंचे जाने का निशान मिला है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अब इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात का है। जिला अस्पताल के मुर्दाघर में शव को जानवर द्वारा नोंचे जाने का मामला उजागर होने के बाद से हड़कंप मच गया है। 

पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग की मौत का यह मामला हिट-एंड-रन केस से जुड़ा हुआ है। बुजुर्ग शख्स को मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी थी। मुख्य चिकित्सीय अधिकारी (CMHO) अनूप वर्मा ने कहा कि बुजुर्ग शख्स के कुछ परिजनों ने शिकायत की है कि उनके शव के नाक और हाथ से खून आ रहा था। परिजनों ने आशंका जताई है कि जानवर के काटने से ऐसा हुआ है।

परिजनों द्वारा मौखिक शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करने के लिए तीन चिकित्सकों की एक कमेटी बनाई गई है। सात दिनों के अंदर यह कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंप देगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज आशुतोष सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की मौत के बाद आरोपी पर केस दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें