Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Amazing demand from CM helpline complainant asked for selfie with PM Modi also demanded assembly ticket

सीएम हेल्पलाइन से गजब मांग ,शिकायतकर्ता ने मांगी पीएम मोदी के साथ सेल्फी, विधानसभा टिकट की भी डिमांड

रीवा के एक शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी की डिमांड की है, वहीं एक अन्य शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन में की गई अपनी शिकायत में विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग की है।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, रीवाWed, 23 Nov 2022 11:21 AM
share Share


रीवा जिला एक ओर जहां सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में हमेशा ही अव्वल रहता है इनके निराकरण में भी अधिकारीगण लगातार प्रयासरत रहते हैं। वहीं जिले से अजब गजब शिकायतों के मामले भी आए दिन सामने आते रहते हैं। एक बार फिर रीवा जिले में कुछ अलग ही शिकायतें दर्ज हुई हैं। जिनमें से एक शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी की डिमांड की है, वहीं एक अन्य शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन में की गई अपनी शिकायत में विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग की है। जबकि एक अन्य शिकायतकर्ता ने जन जन तक पहुंच रही शासन की योजनाओं की परख के लिए अधिकारियों से जांच की मांग की है जिसके बाद हेल्पलाइन नंबर 181 की यह शिकायतें चर्चा की विषय बनी हुई हैं।

दरअसल जन-जन की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 की शुरुआत की गई थी। जिसकी वजह से आज कई परेशान लोगों की समस्याओं की सुनवाई भी होती है। लेकिन अब इस हेल्पलाइन नंबर 181 में कुछ ऐसी भी शिकायतें दर्ज होने लगी जो प्रशासन की परेशानी बढ़ा रही हैं। इस तरह की शिकायत अब प्रशासनिक अमले के लिए चुनौती साबित हो रही है। बताया जा रहा है कि सीएम हेल्पलाइन में लगातार हो रही शिकायतों के कारण पेंडेंसी भी बढ़ रही है क्योंकि ज्यादातर शिकायतों में लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। और ऐसे में उच्च अधिकारियों के द्वारा शिकायतें बंद कराने का दबाव भी बनाया जाता है जिस से परेशान होकर वह शिकायतकर्ता को भी परेशानी में डाल देते हैं। 

एक की  प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी की डिमांड, एक ने मांगा टिकट 
इस दौरान अब रीवा जिले में सीएम हेल्पलाइन में कुछ ऐसी शिकायतें दर्ज हुई है जो अब प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर रही हैं। जिनमें से एक शिकायत त्योंथर तहसील के जनेंद्र मिश्रा नामक व्यक्ति ने किया है जिन्होंने अपनी शिकायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में सेल्फी की डिमांड की है और अब इस शिकायत को बंद कराने के लिए प्रशासनिक अमला परेशान हो रहा है। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 में फोन करके मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले विनोद मिश्रा ने भी अपनी अलग डिमांड की है और उन्होंने अपने गांव इलाके की समस्याओं का जिक्र करते हुए खुद ही विधानसभा चुनाव की टिकट मांग ली जिससे वह खुद लोगों की समस्या को दूर कर सकें। वहीं रायपुर कर्चुलियान के रहने वाले सुरेंद्र शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 में फोन करके प्रधानमंत्री महोदय से जांच टीम गठन करने की मांग की है जिससे लोगों तक पहुंच रही शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके। 

इस मामले पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि सामान्य रूप से हर एक व्यक्ति सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायतें रखता है। जिन योजनाओं की वह पात्रता रखता है उसके संबंध में वह प्रशासन से मांग करता है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए विभिन्न प्रकार की मांग की जाती है। कुछ ऐसे ही प्रकरण सामने आए हैं। जिसमें लोगों के द्वारा कहीं तो टिकट की मांग की जा रही है और कुछ लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी की डिमांड की है। इस तरह की मांगों पर जो भी जिला स्तर की शिकायतें हैं। शिकायतों का निराकरण करने के लिए हमारी ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें