Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़After UP Auraiya Accident Five Migrant workers died in road accident at sagar Madhya Pradesh

यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में सड़क हादसा, ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में 24 मजदूरों के जान गंवाने के बाद मध्य प्रदेश में भी एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, Sat, 16 May 2020 12:23 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में 24 मजदूरों के जान गंवाने के बाद मध्य प्रदेश में भी एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ट्रक पलट गया। इस ट्रक में कई प्रवासी मजदूर सवार थे, जिसमें से पांच की मौत हो गई। एएसपी प्रवीण भूरिया ने बताया कि ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के एक ट्रक और एक डीसीएम मेटाडोर (ट्रक से छोटा वाहन) की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 36 अन्य मजदूर घायल हो गये थे। दोनों वाहनों में प्रवासी मजदूर थे और दुर्घटना तब हुई जब सड़क किनारे खड़े मेटाडोर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 14 मजदूरों को इटावा जिले के सैफई स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है। औरैया के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि हादसा शनिवार तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच मिहोली गांव के पास हुआ। वहीं, अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें