Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़after hijab controversy in school ink thrown on Damoh District Education raised slogans of Jai Sri Ram

स्कूल में हिजाब विवाद के बाद DEO पर फेंकी गई स्याही, लगे जय श्री राम के नारे; वीडियो

हिजाब विवाद के बाद अफसर पर स्याही फेंकने का वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि गाड़ी में बैठे अफसर पर स्याही फेंकने के बाद कुछ लोग वहां जय श्री राम के नारे भी लगा रहे हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, दमोहTue, 6 June 2023 04:27 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंके जाने का मामला सामने आया है। अफसर पर स्याही फेंकने के बाद जय श्री राम के नारे भी लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी एके मिश्रा पर स्याही फेंकने के बाद जय श्री राम के नारे लगए। इस घटना के बाद अफसर ने कहा, 'मैं उनके नाम नहीं जानता लेकिन वो सभी स्थानीय लोग ही थे। वो सभी गंगा जमना स्कूल में हिजाब विवाद को लेकर बोल रहे थे। मैंने अभी तक इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। यह उच्च-स्तरीय कमेटी को हैंडओवर की जाएगी। मैंने कुछ चेहरों को पहचाना है जिनके साथ बकाये बिल का भी मुद्दा है। इसलिए हो सकता है कि उनलोगों ने बदला लेने के लिए ऐसा किया हो। यह बिल स्कूल की रिपेयरिंग के काम से जुड़ी हुई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहला गंगा-जमना हाई सेकेंडरी स्कूल में एक फ्लैक्स नजर आया था जिसमें हिंदू छात्राों को हिजाब की तरह दिखने वाला काला कपड़ा पहनाया गया था। हिंदू संगठनों ने इसे लेकर आपत्ति जताते हुए ज्ञापन सौंपा था। इस मामले में हंगामा मचने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिये थे। जांच में सामने आया था कि यहां छात्राओं को हिजाब पहनने पर मजबूर किया जा रहा था। 

इसके कुछ ही दिनों के बाद राज्य बाल आयोग की एक टीम भी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची थी। जिसके बाद यह भी खुलासा हुआ कि यहां टीचरों का धर्म परिवर्तन भी कराया जा चुका है। पता चला था कि यहां महिला प्राचार्य और दो महिला शिक्षिकाओं का धर्म परिवर्तन किया जा चुका है। इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें