PPE किट को धोकर नई पैकिंग कर बेचने वालों पर हो रासुका के तहत कार्रवाई: दिग्विजय
मध्य प्रदेश के सतना जिले में जैव कचरे से निकले पीपीई किट तथा ग्लव्स को धोकर नई पैकिंग में पुन: बाजार में पहुंचाने के मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को इस अपराध में लिप्त...
मध्य प्रदेश के सतना जिले में जैव कचरे से निकले पीपीई किट तथा ग्लव्स को धोकर नई पैकिंग में पुन: बाजार में पहुंचाने के मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को इस अपराध में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा, ''समाचार माध्यमों से मुझे ज्ञात हुआ है कि सतना जिले के बड़खेरा में स्थित इंडोवाटर बॉयोवेस्ट डिस्पोजल प्लांट में सात जिलों से लाये गए मेडिकल एवं सर्जिकल अपशिष्ट में से पीपीई किट तथा ग्लव्स को निकालकर धोने के बाद नई पैकिंग में पुन: बाजार में पहुंचाया जा रहा था।
उन्होंने कहा, ''यह अत्यधिक अमानवीय तथा जिन्दगी से खिलवाड़ करने वाला कृत्य है। इससे न सिर्फ हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बल्कि पीपीई किट का उपयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जान को खतरा है।'' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि बड़खेरा प्लांट में यह धंधा लगभग एक साल से चल रहा था तथा सरकार को इसकी खबर तक नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला हो सकता है।
सिंह ने कहा, ''मैं इस पत्र के साथ इस संबंध में प्रकाशित खबर की कतरन भी भेज रहा हूं।'' कांग्रेस नेता ने कहा, ''मेरा आपसे (मुख्यमंत्री चौहान) अनुरोध है कि इस मामले की विस्तृत जांच करवाने, बाजार में पहुंचे ऐसे पीपीई किट को नष्ट करवाने तथा इस अपराध में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने को कष्ट करें।''
इसी बीच, सतना जिले के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट राजेश शाही ने संवाददाताओं को बताया कि बड़खेरा प्लांट में पीपीई किट्स को फिर से उपयोग किये जाने के वीडियो का संज्ञान लेने के बाद सतना के जिलाधिकारी ने इसकी जांच के आदेश दिये हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''जांच के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।