Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़aamir khan Lal Singh Chaddha release digvijay singh said narendra modi amit shah troll army behind boycott

लाल सिंह चड्डा के विरोध के पीछे 'मोदीशाह ट्रोल आर्मी', फिल्म को लेकर विवाद में कूदे दिग्विजय सिंह

एक्टर ने बताया था कि मैं वास्तव में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर काफी घबराया हुआ हूंष  मैं 48 घंटों से नहीं सोया हूं। मैं रात को ऑनलाइन शतरंज खेलता हूं, खुद को बिजी रखने के लिए किताबें पढ़ता हूं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Aug 2022 12:37 PM
share Share

बॉलवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान की चर्चित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चल रहे विवाद में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कूद पड़े हैं। कांग्रेस नेता दग्विजिय सिंह ने आमिर खान की बॉलीवुड फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा विवाद के संबंध में कहा कि फिल्म के बहष्किार के पीछे 'मोदीशाह ट्रोल आर्मी' है, जो किसी रोबोट की तरह काम करती है।

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि ट्विटर पर 'बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा' ट्रेंड कर रहा है। इस सब के पीछे 'मोदीशाह ट्रोल आर्मी' के अलावा और कौन हो सकता है। ये सब अलोकतांत्रिक और तानाशाही प्रवृत्ति के हैं, जो किसी रोबोट की तरह काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि दर्शकों को लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन दोनों फिल्में देखनी चाहिए और उसके बाद ही तय करना चाहिए कि कौन सी बेहतर है। दरअसल आमिर खान और करीन कपूर के अभिनय से सजी इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद हो रहा है। ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इस फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। 

फिल्म के बहिष्कार के पीछे साल 2015 में आमिर खान द्वारा दिये गये एक बयान को वजह माना जा रहा है। आमिर खान ने कहा था, 'वे भारत में असहिष्णुता बढ़ने की कई घटनाओं के चलते सतर्क हो गए हैं। उस वक्त पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

उड़ गई थी आमिर खान की नींद

हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद कहा था कि वो इस फिल्म के रिलीज किये जाने से पहले काफी बैचैंन है। इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि मुझे फिल्म रिलीज से पहले रातों को नहीं नहीं आ रही हैं।

एक्टर ने बताया था कि मैं वास्तव में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर काफी घबराया हुआ हूंष  मैं 48 घंटों से नहीं सोया हूं। मैं रात को ऑनलाइन शतरंज खेलता हूं, खुद को बिजी रखने के लिए किताबें पढ़ता हूं...मुझे लगता है कि मैं 11 अगस्त के बाद ही सो पाउंगा।

अक्षय की फिल्म का भी विरोध

बता दें कि हरिद्वार में भी संतों ने आगे आकर फिल्म का का बायकॉट कर दिया है। शांभवी पीठाधीश्वर एवं काली सेना प्रमुख आनंद स्वरूप ने कहा कि जिस तरह आमिर खान ने हमारे देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया है उससे उसका दंड मिलना चाहिए।

सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' भी रिलीज हुई है। ट्विटर पर अक्षय कुमार की फिल्म का भी विरोध चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें