Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़a man caught during tracing the location of lady trainee ips anu beniwal

25 दिनों से महिला IPS अफसर का पीछा कर रहा था शख्स, पकड़ाया तो किया बड़ा खुलासा

पुलिस ने महिला IPS अफसर का पीछा कर रहे एक शख्स को तब धर दबोचा, जब वो उनके वाहन के पीछे अपना वाहन लेकर जा रहा था। आरोपी के मुताबिक वो अधिकारी की लाइव लोकेशन अवैध खनन वाले ड्राइवरों से शेयर करता था।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरTue, 2 April 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on

अवैध खनन के मामले में बदनाम ग्वालियर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को धर दबोचा जो कि एक प्रशिक्षु लेडी IPS अफसर लोकेशन लगातार ट्रेस कर रहा था और उसे अवैध खनन माफियाओं तक पहुंचा रहा था। महिला अधिकारी का नाम अनु बेनीवाल है जिन्होंने इलाके में अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और इसी से परेशान खनन माफियाओं ने उन पर नजर रखने के लिए इस शख्स को जिम्मेदारी दी थी। 

आरोपी बीते 25 दिनों से महिला अफसर का पीछा कर रहा था, जिसके बाद अधिकारी को शक होने पर उन्होंने उसे पकड़वाया और गिरफ्तार करवा दिया। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह अधिकारी की लाइव लोकेशन अवैध खनन करने वाले ट्रकों के ड्राइवरों के साथ शेयर करता था, ताकि पुलिस के मूवमेंट के आधार पर आसानी से बचकर भागा जा सके।

आरोपी जिन अधिकारी अनु बेनीवाल का पीछा कर रहा था वे भारतीय पुलिस सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी हैं और बिजौली में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ होकर ट्रेनिंग कर रहीं है। पुलिस के मुताबिक महिला अधिकारी रूटीन चैकिंग पर निकली थीं, इसी दौरान उन्हें सफेद रंग की एक कार दिखी, जिसका नंबर MP07 CD0638 था। उसे देखते ही उन्हें शक हुआ कि यह कार बीते कई दिनों से उनके आसपास नजर आ रही है। फिर उन्होंने एक आरक्षक को भेजकर उस कार के चालक को बुलावाया, लेकिन आने की जगह वो कार चालक आरक्षक से ही उलझ गया। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मी वहाँ पहुंचे और उसे दबोचकर थाने लेकर आ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें