Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़700 HIV Test Kits Stolen From Pathology Of Super Specialty Hospital Rewa

रीवा: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की पैथालॉजी से 700 एचआईवी टेस्ट किट्स हुईं चोरी! टीम गठित कर मामले की शुरु हुई जांच

रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से मरीजों के एचआईवी की जांच करने वाली टेस्ट किट ही गायब हो गई हैं। जिसके बाद डीन ने आनन फानन में तीन सदस्य कमेटी गठित कर जांच बैठा दी है।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, रीवा।Fri, 16 Sep 2022 09:50 AM
share Share
Follow Us on

रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पैथालॉजी विभाग में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां से मरीजों के एचआईवी की जांच करने वाली टेस्ट किट ही गायब हो गई हैं। जिसके बाद डीन ने आनन फानन में तीन सदस्य कमेटी गठित कर जांच बैठा दी है। जिसमें जांच कमेटी द्वारा स्टॉक पंजी और स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। 

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब तक तो सिर्फ मशीनें ही खराब हो रही थी लेकिन अब किट और उपकरण भी गायब होने लगे हैं। ताजा मामला एचआईवी टेस्ट किट से जुड़ा हुआ सामने आया है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पैथालॉजी विभाग को मरीजों की जांच के लिए टेस्ट किट स्टोर में दिए गए थे। स्टोर से करीब 700 टेस्ट किट गायब हो गए हैं। एचआईवी टेस्ट किट कहां गए किसी को पता ही नहीं है। मामले की जानकारी जब श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन के पास पहुंची तो उन्होंने मामले में जांच बैठा दी। फिलहाल इस मामले में छानबीन चल रही है। 

मौखिक आदेश पर पदस्थ की गईं ऊषा करारिया
माइक्रोबायलॉजी विभाग के डॉक्टर और दो अन्य कर्मचारियों की टीम इस मामले में जांच के लिए तैनात की गई है। जांच के बाद ही गायब हुईं एचआईवी टेस्ट किट का पता चलेगा। बताया गया है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पैथालॉजी विभाग में स्टोर का इंचार्ज ऊषा करारिया को बनाया गया है। इन्हीं की निगरानी में स्टोर से पैथालॉजी की किट वगैरह बाहर निकाली गई थीं। प्रभारी ने टेस्ट किट इश्यू तो किए लेकिन रजिस्टर में इसे मेंटेन नहीं किया। अब यही गड़बड़ी प्रभारी के गले की ही फांस बन गई है। हद तो यह है कि सुपर स्पेशलिटी में पदस्थ की गई ऊषा करारिया को मौखिक आदेश पर ही यहां पदस्थ कर दिया गया है। इसके लिए लिखित आदेश तक नहीं जारी किया गया। 

जांच के लिए बनी तीन सदस्यीय कमेटी
ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से गायब हुईं एचआईवी टेस्ट किट्स का बाहर ही गोलमाल कर दिया गया है हालांकि इसकी जांच चल रही है। पैथालॉजी में आए मरीजों की जांच और स्टोर से जारी किए गए किट का मिलान किया जा रहा है। टीम ने दोनों रिकार्ड खंगालने का काम शुरू कर दिया है। इस बारे में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अक्षय श्रीवास्तव का कहना है कि अस्पताल के पैथालॉजी विभाग से करीब 600 से ज्यादा किट कम होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। किट कैसे और किसने गायब की, इसकी तीन सदस्यीय टीम से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि किट आखिर कहां गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें