Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़4 accused of Bhopal MMS case arrested video not found even from main accused mobile police engaged in data recovery

भोपाल MMS कांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के मोबाइल से नहीं मिला वीडियो, डाटा रिकवरी में जुटी पुलिस

मुख्य आरोपी राहुल यादव ने अशोका गार्डन पुलिस को बताया कि उसने वीडियो नहीं बनाया। सिर्फ कुछ फोटो थे और उन्हें डिलीट कर दिया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल से डाटा रिकवरी करने की कोशिश में जुटी हुई है।

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालMon, 26 Sep 2022 05:05 PM
share Share

चंडीगढ़ के मोहाली के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आईटीआई कॉलेज की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। कॉलेज के वॉशरूम में कपड़े चेंज करने के दौरान छात्रा का वीडियो बनाकर 3 छात्र उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इस MMS कांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल यादव गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन अब तक किसी के मोबाइल से MMS नहीं मिला है।

दरअसल इस मामले को लेकर मुख्य आरोपी राहुल यादव ने अशोका गार्डन पुलिस को बताया कि उसने वीडियो नहीं बनाया। सिर्फ कुछ फोटो थे और उन्हें डिलीट कर दिया है। अब आरोपी के मोबाइल से वीडियो और डाटा रिकवरी करने की कोशिश पुलिस कर रही है। जिससे डिलीट हुई फोटो या वीडियो वापस आ सकें। 

बता दें कि 17 सितंबर को राजधानी भोपाल के ITI कॉलेज में विश्वकर्मा जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां कपड़ा चेंज करने के दौरान पूर्व छात्र अयान, खुशबू ठाकुर और राहुल यादव ने एक छात्रा का वीडियो बना लिया। और उसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। लेकिन छात्रा ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि तीनों आरोपी मुझसे पैसे मांग रहे थे। और पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। जिसके बाद मेरे दोस्त ने खुशबू ठाकुर को 500 रुपए भी दिए। हालांकि तीनों और पैसों की डिमांड कर रहे थे। वह हर बार धमकी दे रहे थे कि पैसा नहीं मिलेगा तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। तुम्हारे माता-पिता की बदनामी होगी और तुम्हारा कैरियर बर्बाद हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें