BJP नेता के कुएं से मिली 30 किलो चांदी, 14 सौ किलो चांदी की लूट से जोड़े जा रहे तार
पुलिस ने देवास से 100 किलो चांदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार, इसमें देवास के कंजर गिरोह का हाथ शामिल है। इससे पहले 4 मार्च को 70 किलो चांदी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
मध्य प्रदेश पुलिस ने देवास से 100 किलो चांदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार, इसमें देवास के कंजर गिरोह का हाथ शामिल है। इससे पहले 4 मार्च को 70 किलो चांदी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बरामद हुई चांदी में 30 किलो चांदी भाजपा नेता गौतम सिंह राजपूत के कुएं से बरामद हुई। इतनी भारी मात्रा में चांदी की बरामदगी को गुजरात के राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर हुई फिल्मी स्टाइल में चांदी की लूट से देखा जा रहा है। 17 फरवरी की इस घटना में लगभग 1400 किलो चांदी लूट ली गई थी।
देवास पुलिस के अनुसरा, उन्हें सूचना मिली कि चांदी का कोई माल है जो पड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि जंगल में एक कुएं में जब तलाश किया गया तो उसमें से एक बोरी निकली। बोरी में से लगभग तीस किलो चांदी निकली है। पुलिस ने बताया कि पूरी चांदी को जब्त कर लिया गया है।
इस मामले भारतीय जनता पार्टी के नेता गौतम सिंह राजपूत ने बताया कि जंगल में उनका कुआं है। कुआं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की जमीनों से लगा हुआ है। जंगल में होने के कारण कुएं की कोई देखभाल नहीं करता है इसलिए वो कुआं अपराधियों की जमीन से लगी हुई है। बीजेपी नेता ने बताया कि इन लोगों ने हरियाणा में भी चोरियां की हैं। उन्होंने अपराधी का नाम हेमराज झाला बताते हुए कहा कि इस बारे में जिले के एसपी को भी अवगत कराया गया था।
कुएं में मिली थी बाइक की चेंचिस
बीजेपी नेता ने बताया कि पिछले साल इस कुएं की खुदाई करवाई गई थी तब भी इस कुएं में बाइक की चेंचिस मिली थी। उन्होंने कहा कि जंगल में होने के कारण यहां कोई रहता नहीं है इसलिए ये अपराधियों के के लिए सामान छिपाने का एक आसान जरिया बन गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।