Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़26 girls missing from bhopal children home secretly practicing christian religion

भोपाल के बाल गृह से गायब हुईं 26 लड़कियां, ज्यादातर हिंदू, शिवराज ने की ऐक्शन की मांग; FIR दर्ज

बच्चियों के गायब होने वाले केस को लेकर प्रियंक कानूनगो ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इस मामले में अब बाल गृह के प्रबंधक अनिल मैथ्यू को आरोपी बनाया गया है और एफआईआर दर्ज की गई है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSat, 6 Jan 2024 04:00 PM
share Share

भोपाल के एक बालगृह से 26 लड़कियां गायब पाई गईं हैं। यह बालगृह अवैध तरीके से बगैर किसी अनुमति के चल रहा था। दरअसल, बाल आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो इस बाल गृह का निरीक्षण करने पहुंचे थे। रिकॉर्ड में 68 बच्चियों का नाम दर्ज था लेकिन वहां केवल 41 लड़कियां ही मिलीं। प्रियंक ने कहा कि बच्चियों को यहां गुपचुप ढंग से रखा गया है और उनसे ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस कराई जा रही है। इस मामले को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी ऐक्शन मोड में आ गए हैं। यह बाल गृह परवलिया थाना क्षेत्र के तारासेवनिया में है।

26 लड़कियां गायब...
जानकारी के मुताबिक, इस अवैध बाल गृह में कई राज्यों की बच्चियां रहती हैं। प्रियंक कानूनगो ने 'एक्स' पर बताया कि बच्चियों की उम्र 6 से 18 साल के बीच में है और उनमें से अधिकांश हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि यह बाल गृह मान्यता प्राप्त नहीं है और बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा है। साथ ही सरकार को सूचना दिए बगैर बच्चियों को यहां रखा जा रहा है।

ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि रिकॉर्ड में 68 लड़कियों का नाम दर्ज है लेकिन वहां केवल 41 बच्चियां ही मिलीं। बाल गृह की 26 लड़कियों की कोई जानकारी नहीं मिली। बाल आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि यहां बच्चियों को गुपचुप तरीके से रखा जा रहा है। साथ ही उनसे ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि 'काफी कठिनाई के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की है।'

अनिल मैथ्यू पर केस दर्ज
बच्चियों के गायब होने वाले केस को लेकर प्रियंक कानूनगो ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इस मामले में अब बाल गृह के प्रबंधक अनिल मैथ्यू को आरोपी बनाया गया है और एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में बताया गया है कि पंजीकृत 68 लड़कियों में से 6-18 साल की उम्र के बीच की 26 बच्चियां लापता पाई गईं। यह भी बताया गया है कि यह बाल गृह किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अनुसार नहीं चलाया जा रहा था।

शिवराज ने क्या कहा?
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'एक्स पर लिखा, 'भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है।मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें