Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़10-year-old child stole 10 lakh rupees from bank in 30 seconds in madhya pradesh

मध्य प्रदेश: 10 साल के बच्चे ने 30 सेकेंड में बैंक से चोरी किए 10 लाख रुपये

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद इलाके में एक 10 साल के बच्चे ने बैंक में 10 लाख चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह चोरी बैंक के सबसे व्यस्त समय में हुई। बताया जा रहा है कि 10 साल के बच्चे ने मात्रा...

Arun Binjola लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरWed, 15 July 2020 12:15 PM
share Share

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद इलाके में एक 10 साल के बच्चे ने बैंक में 10 लाख चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह चोरी बैंक के सबसे व्यस्त समय में हुई। बताया जा रहा है कि 10 साल के बच्चे ने मात्रा 30 सेकेंड में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसकी भनक बैंक स्टॉफ और बैंक में मौजूद अन्य लोगों को भी नहीं लगी। इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है।

सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा सुबह 11 बजे सहकारी बैंक में आता है। वह एक कैशियर के रुम में एंट्री करता है और काउंटर के सामने खड़े ग्राहकों को पता भी नहीं चलता कि उसकी नाक के नीचे चोरी हो रही है। बच्चे के लिए काउंटर डेस्क छुपने के लिए काफी था। इसके बाद वह तेजी से नोटों की गड्डी को एक थैले में गिरा देता है और बाहर निकल आता है। वह 30 सेकंड से भी कम समय में अंदर से बाहर आ जाता है। 

बच्चा जैसे ही चोरी करके दौड़ने लगाता है तो बैंक का अलार्म बज उठता है और बैंक का गार्ड उसके पीछे दौड़ता है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बच्चे को 20 साल का कोई युवक निर्देश दे रहा था। यह युवक 30 मिनट तक बैंक के अंदर ही मौजूद था। जैसे ही उसने देखा कि एक कैशियर अपनी सीट से उठकर दूसरे कमरे में चला गया तो उसने नाबालिग को इशारा किया, जो बाहर खड़ा था। इसके बाद उस बच्चे ने काउंटर पर रखे नोटों के बंडल चुरा लिए और फरार हो गया।

नीमच के एसपी मनोज राय ने कहा कि नाबालिग आरोपी बहुत छोटा था इसलिए कैश काउंटर के सामने खड़े लोग उसे पैसे चुराते हुए नहीं देख सकते थे। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने क्राइम स्पॉट की जांच की है। जावद पुलिस थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने कहा कि बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि आदमी और लड़का अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे थे। मिश्रा ने कहा कि कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इलाके में सड़क किनारे स्टॉल लगाने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। निजी सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना ​​है कि एक गिरोह ने कुछ दिनों के लिए बैंक की रेकी की और क्राइम करने के लिए नाबालिग को भेजा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें