Nishant Nandan देवासTue, 30 Aug 2022 05:14 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के देवास जिले में फेरी लगाकर नकली मसाला बेचने के आरोप में दो युवक मुकेश और ईश्वर को औद्योगिक थाना पुलिस ने पकड़ा था। एक युवक मुकेश की थाने पर हालत बिगड़ गई थी। जिसे इंदौर रेफर किया गया था। जहां बाद में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर सोमवार को घायल ईश्वर और उनके परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। परिजनों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर पुलिस की पिटाई से युवक की मौत होने और पुलिस पर पैसे मांगने के गम्भीर आरोप लगाए थे। 

इस मामले में एएसपी मंजीत सिंह चावला ने निष्पक्ष जांच करने की बात कही थी। मंगलवार को अंतिम संस्कार के पहले वहां मुकेश के परिजनों और गांव वालों ने देवास के औद्योगिक थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम भी किया। इस मामले में देवास एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने औद्योगिक थाना पर पदस्थ एएसआई देवेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश सिकरवार और आरक्षक विकास पटेल को निलंबित कर दिया है।

यह है पूरा मामला

मुकेश भाट मंदसौर के श्यामगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी था और उसके चार बच्चे है। वो इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। वहां फेरी लगाकर वो मिर्च-मसाला बेचने का काम करता था। शनिवार को  मुकेश भाट और उसके साढ़ू ईश्वर को देवास की औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस नकली मसाले बेचेने की शंका में थाने ले आई थी। जहां मुकेश की हालत बिगड़ी और रविवार सुबह मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी गई थी कि मुकेश की हालत खराब है उसे अस्पताल ले जाओ।

उसके बाद परिजन पहुंचे और दोनों को जिला अस्पताल ले गए, जहां से मुकेश को इंदौर रेफर कर दिया था। इंदौर के अस्पताल में मुकेश की मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और पैसे मांगने के आरोप लगाए और मुकेश की मौत का जिम्मेदार बताया और उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर थाने के बाहर हंगामा कर दिया। उस दौरान  घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया और थाने में लगे CCTV के DVR को जब्त करने के निर्देश दिए गए थे और इंदौर से शार्ट PM रिपोर्ट बुलवाई गई थी।

एडिश्नल एस पी मंजीतसिंह ने बताया कि फरियादी ईश्वर सिंह की शिकायत पर पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने के मामले में एक एसआई और 2 पुलिस कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। वही एक की हुई मौत के मामले में जांच की जा रही है, उसकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही विशेष बताया जा सकेगा।

रिपोर्ट, विजेन्द्र यादव, उज्जैन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें