Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़smuggling liquor in indore mp police found vodka and whiskey boxes in cement bulker

शराब तस्करी का अजब जुगाड़; सीमेंट बल्कर में 1.75 करोड़ की वोदका और व्हिस्की, पुलिस के उड़े होश

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार को शराब की तस्करी अनोखा मामला सामने आया। शराब तस्करी का तरीका देख कर पुलिस भी हैरान रह गई। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh भाषा, इंदौरSat, 16 Nov 2024 09:31 PM
share Share

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार को शराब की तस्करी की अनूठी तरकीब देख पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने शनिवार को शातिर तरीके से सीमेंट की गाड़ी (बल्कर) में छिपाकर ले जाई जा रही लगभग 1.75 करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर का कहना है कि वह पंजाब के अंबाला से शराब की खेप लेकर आया था। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां ले जाई जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सांवेर-क्षिप्रा रोड पर सीमेंट के एक बल्कर (बड़ी मात्रा में सीमेंट की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वाहन) को रोककर उसकी तलाशी ली गई। राजस्थान में रजिस्टर्ड इस वाहन की तलाशी के दौरान इसमें कुल 8,500 लीटर व्हिस्की और वोदका की बोतलों वाली पेटियां मिलीं। इनका बाजार मूल्य 1.75 करोड़ रुपये के आस-पास है।

वासल ने कहा कि सीमेंट के बल्कर में शराब की पेटियां डालना और निकालना बेहद मुश्किल है। ऐसी गाड़ी से शराब की तस्करी का यह अनूठा मामला है। सीमेंट की गाड़ी का चालक कोहलाराम उर्फ कमलेश जाट (26) राजस्थान का रहने वाला है और उसके पास शराब के परिवहन की अनुमति का कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। गिरफ्तार ड्राइवर ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह पंजाब के अंबाला से शराब की खेप लेकर आया था।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार ड्राइवर से सघन पूछताछ जारी है। इसके जरिये पता लगाया जा रहा है कि वह शराब की इस अवैध खेप को कहां पहुंचाने वाला था? पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए शराब की बोतलों से होलोग्राम पहले ही हटा दिया था। यही नहीं कीमत का विवरण भी मिटा दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें