Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़school ransacked in mp jabalpur over principal whatsapp status on lord rama

व्हाट्सएप पर भगवान राम के स्टेटस पर बवाल, MP के स्कूल में तोड़फोड़; प्रिंसिपल पर क्या आरोप

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में प्रदर्शनकारियों के समूह ने एक स्कूल में तोड़फोड़ की। जिसमें प्रिंसिपल पर भगवान राम पर कथित तौर पर टिप्पणी करने वाला व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरWed, 2 April 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
व्हाट्सएप पर भगवान राम के स्टेटस पर बवाल, MP के स्कूल में तोड़फोड़; प्रिंसिपल पर क्या आरोप

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में प्रदर्शनकारियों के समूह ने एक स्कूल में तोड़फोड़ की। जिसमें प्रिंसिपल पर भगवान राम पर कथित तौर पर टिप्पणी करने वाला व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, "विरोध उस स्टेटस के खिलाफ था जो वायरल हो गया था, जिसमें भगवान राम के खिलाफ टिप्पणी की गई थी। हमने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।"

घटना के वीडियो मंगलवार को सामने आए, जिसमें प्रदर्शनकारियों को पोस्टर फाड़ते, संपत्ति को नुकसान पहुंचाते और स्कूल की खिड़कियों को तोड़ते हुए दिखाया गया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के डायरेक्टर से माफी की मांग की और धमकी दी कि अगर पुलिस कार्रवाई करने में विफल रही तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। वे लगभग तीन घंटे तक स्कूल में रहे और पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ही वे वहां से हटे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मामले की जांच चल रही है। "हमें अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। तकनीकी जांच चल रही है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आरोपी व्यक्ति ने वास्तव में पोस्ट अपलोड किया था या फिर यह कोई एआई इमेज तो नहीं थी। स्कूल के प्रिंसिपल से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। हमने शांति बनाए रखने के लिए यहां अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया है।"

स्कूल प्रशासन ने अभी तक प्रिंसिपल के खिलाफ आरोपों का जवाब नहीं दिया है। पुलिस ने कहा कि पोस्ट वायरल होने के बाद प्रदर्शनकारी स्कूल पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने कहा, "कार्यकर्ता कीचड़ से भरे बैग लेकर पहुंचे, जिन्हें उन्होंने पुलिस और स्कूल स्टाफ की मौजूदगी के बावजूद स्कूल परिसर के अंदर फेंक दिया। प्रदर्शनकारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए स्कूल की दीवारों पर काला पेंट भी लगाया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें