Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़School bus turns into a ball of fire in MP driver becomes God saves lives of 12 children

एमपी में स्कूल बस बनी आग का गोला; ड्राइवर बना भगवान, 12 बच्चों की ऐसे बचाई जान

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक स्कूल बस उस समय आग का गोला बन गई जब वह बच्चों को छोड़ने घर जा रही थी। गाड़ी में 12 बच्चे सवार थे। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरीWed, 23 Oct 2024 08:27 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से स्कूल बस में आग लगने की घटना सामने आई है। प्राइवेट स्कूल की बस में अचानक आग लगी और गाड़ी आग का गोला बन गई। यह हादसा तब हुआ जब गाड़ी बच्चों को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर छोड़ने जा रही थी। घटना के दौरान गाड़ी में 12 बच्चे सवार थे। आग लगने के बाद ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ के दम पर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इन बच्चों को सही सलामत बाहर कर लेने के कारण ड्राइवर की सब लोग तारीफ कर रहे हैं।

स्कूल की छुट्टी के बाद, बस जिले के फतेहपुर रोड स्थित विद्यालय से 30 बच्चों को लेकर रवाना हुई। इसके बाद एक-एककर 18 बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचा दिया। बस में अभी भी 12 बच्चे सवार थे, जिन्हें उनकी मंजिल से मिलाना बाकी था। लेकिन जैसे ही बस शहर के सोन चिरैरया रोड पर पहुंची कि अचानक उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने आनन-फानन में बस में मौजूद सभी बच्चों को एक-एककर उतारना शुरू किया और बस छोडकर दूर सुरक्षित जगह चले गए।

देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और धू धूकर जलने लगी। बताया जा रहा है कि बस में आग शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी है। स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने बताया कि बस में उस समय दो स्कूल टीचर भी मौजूद थीं, जैसे ही ड्राइवर को आग लगने का अंदेशा हुआ वैसे ही उसने गाड़ी रोककर सबको एक-एककर बाहर कर लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से गाड़ी में लगी आग बुझाई गई।

इस हादसे के बाद मामला सामने आया तो पता चला कि शिवपुरी में कई स्कूल ऐसे हैं जो कंडम बसों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पहले यातायात अधिकारियों द्वारा चालान करने के मामले भी सामने आए थे, लेकिन फिर भी इन खटारा हो चुकी बसों पर लगाम नहीं लग रही है। यही कारण है कि आए दिन छोटी-मोटी चूक होती रहती हैं और आज तो पूरी बस ही आग का गोला बन गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें