Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़सतनाschool bus overturned in Satna MP 24 students injured

MP में हो गया बड़ा हादसा, पलट गई स्कूल बस; सवार थे 24 बच्चे

  • गुरुवार को मध्य प्रदेश के सतना में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में 24 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, सतनाThu, 15 Aug 2024 03:18 PM
share Share

मध्य प्रदेश के सतना में 15 अगस्त के दिन बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। इस हादसे के वक्त बस में कुल 24 बच्चे सवार थे। घटना में सभी बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

घटना सतना के नागौद थाना क्षेत्र की है। यहां एक स्कूल बस 24 बच्चों को लेकर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में जा रही थी। इस दौरान नागौद थाना क्षेत्र के गुलौहा गांव के पास चुनहाई पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद वहां हाहाकार मच गया। इसमें सवार 24 बच्चे घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रहिकवार के बाल मंदिर आदर्श विद्यालय की बस 15 अगस्त के समारोह मे शामिल होने वाले छात्रों को लेकर जब परसमनिया पठार से रहिकवारा जा रही थी। उसी दौरान मिट्टी में फिसल कर पलट गयी। इस हादसे में घायल 24 बच्चों को नागौद के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें