Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़sar tan se juda threat to niranjani akhada mahamandaleshwar

तुम नबी की तौहीन करते हो; निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर को ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी

मध्यप्रदेश के उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को 'सिर तन से जुदा' की धमकी दी गई है। उन्हें एक चिट्ठी भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनThu, 19 Dec 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश के उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को 'सिर तन से जुदा' की धमकी दी गई है। उन्हें एक चिट्ठी भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई। इसमें लिखा गया है कि वह वह बार-बार नबी की तौहीन करते हैं।

चिट्ठी लिखने वाले ने अपना नाम सगीर अहमद बताया है। यूपी के प्रयागराज के एक पते से लिफाफे में यह चिट्ठी भेजी गई है जो उर्दू में लिखी गई है। यह पहली बार नहीं है जब महामंडलेश्वर को इस तरह की धमकी दी गई है। 2023 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अखाड़ा परिषद की बैठक के दौरान उर्दू में खत भेजकर धमकी दी थी। महामंडलेश्वर कुछ लड़कियों समेत कई मुसलमानों की कथित घर वापसी करा चुके हैं।

उज्जैन के मंगलनाथ रोड स्थित गंगाघाट श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को खत लिखा है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है। महामंडलेश्वर का कहना है कि 10 अगस्त 2024 की रात तीन लोगों ने परिसर में घुसने की कोशिश की थी। रोके जाने पर गार्ड के साथ मारपीट की थी।

जानकारी के मुताबिक खत में लिखा गया है कि, 'काफिर (नास्तिक) सुमन आनंद, तू बार-बार नबी की तौहीन (अपमान) करता है। नामुराद, तुम अच्छी तरह जानते हो कि गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा जिस्म से जिस्म को जुदा करना है। तुम बहुत मुनाफिक (पाखंडी) और बदतमीज आदमी हो। तुम्हारी जिंदगी हमारे रहम-ओ-करम पर है।' आप हमारी जमात को लगातार गुमराह कर रहे हैं और हम आपके लिए कयामत का इंतजार नहीं करेंगे। वैसे आप खुद एक मरदूद हैं। अल्लाह ने खुद आपको तोड़ा है, लेकिन शैतान आपके दिमाग में दाखिल होकर आपको धोखा दे रहा है। हम अपने दीन और ईमान की हिफाजत में पूरी तरह मजबूत हैं।' खत में अयोध्या के राम मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि का कहना है की इस प्रकार पहले भी कई बार इसी तरह से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जान से मरने की धमिकी मिली है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सनातन का प्रचार-प्रसार रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं तो सनातन का काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। जब तक शरीर में प्राण है, धमकियां मिलती रहेंगी। वे लोग अपना काम कर रहे हैं, मैं अपना काम कर रहा हूं। जिस दिन हमारा समय आ जाएगा उस दिन न सुरक्षा व्यवस्था काम आएगी न कुछ और। ये जरूर है कि उस दिन जिम्मेदार श्रद्धांजलि देने जरूर आएंगे।'

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया की निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सुमनानन्द को मिली चिठ्ठी के मामले में क्षेत्र के थाना जीवाजीगंज को निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी इसकी जांच करा रहे हैं, जो भी तथ्य सामने आते हैं, आगे की कार्यवाही की जाएगी। मामले में साइबर टीम भी जांच पड़ताल में लगी है। पत्र की जांच भी की जा रही है।

रिपोर्ट: विजेंद्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें