MP में मस्जिद निर्माण पर बवाल! सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठन; क्या है प्लान
- गुरुवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में तनाव की स्थिति बन गई। यहां एक विवादित जगह पर मस्जिद निर्माण का विरोध करते हुए विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। उन्होंने प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार शाम विवादित स्थल पर बनी मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने बड़ी संख्या जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के कारण इलाके में तानव जैसी स्थिति बन गई है। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मस्जिद को तोड़ने की जिद कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने स्थिति को संभाल लिया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है...
जबरलपुर में विरोध जता रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मस्जिद, गायत्री मंदिर की जमीन पर बनाई जा रही है। हिंदू संगठनों ने सबूत पेश करते हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के निर्माण पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए जिला प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर विवादित स्थल पर बनी मस्जिद को नहीं हटाया गया तो 3 हजार वर्ग फीट पर बनी मस्जिद को तोड़ दिया जाएगा।
मामला जबलपुर के रांझी इलाके का है। यहां के मढ़ई में स्थित एक मस्जिद को लेकर गुरुवार तनाव के हालात पैदा हो गए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में व्हीकल फैक्ट्री के पास स्थित मड़ई क्षेत्र पहुंचे और मस्जिद तोड़ने की जिद पर अड़ गए। इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक नारेबाजी की और कार सेवा करने के ऐलान किया। दरअसल रांझी के मढ़ई इलाके में स्थित इस मस्जिद को लेकर हिंदूवादी संगठनों में गहरी नाराजगी है। उनका आरोप है कि गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर मस्जिद का निर्माण किया गया है। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई।
नए सिरे से होगी जांच: प्रशासन
हिंदूवादी नेताओं और पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से काफी गहमागहमी बनी रही। इस दौरान प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मस्जिद के निर्माण की नए सिरे से जांच कराई जाएगी और दस्तावेजों का परीक्षण कर उचित कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर ने कहा की काशी विश्वनाथ,अयोध्या और मथुरा में अवैध कब्जे जैसी पुनरावृत्ति जबलपुर के मड़ई में भी की गई। अपनी जमीन को छोड़कर गायत्री मंदिर के नाम पर रजिस्टर्ड जमीन पर अवैध कब्जा किया गया।
खुद मस्जिद तोड़ने का ऐलान
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने ऐलान किया है कि अगर जल्द से जल्द प्रशासनिक तौर पर जांच कर अवैध मस्जिद को तोड़ने की कार्यवाही नहीं की गई तो वे खुद ही पहुंचकर मस्जिद को गिराने से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में रोहिंग्या मुसलमानों की गतिविधियां भी बढ़ी हैं।
एएसपी प्रदीप शेनडे ने बताया कि रांझी के मड़ई गांव में एक मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि मस्जिद विवादित जमीन पर बनी हुई है। संगठन के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। एसडीएम ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।
रिपोर्ट विजेन्द्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।