Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Routes of many trains going from Bhopal changed, railways released list

भोपाल मंडल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों का रूट कुछ दिनों के लिए बदला, रेलवे ने लिस्ट जारी कर बताई वजह

  • लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस 28-29 जनवरी और 2-3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर और वाराणसी होते हुए बलिया जाएगी।

Sourabh Jain वार्ता, भोपाल, मध्य प्रदेशWed, 22 Jan 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल मंडल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों का रूट कुछ दिनों के लिए बदला, रेलवे ने लिस्ट जारी कर बताई वजह

रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है। रेलवे ने यह बदलाव महाकुंभ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ मेला 2025 के दौरान आवश्यकताओं के चलते भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

जिन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है, उनकी सूची इस तरह है…

1- गाड़ी संख्या 11061 (लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 28 जनवरी, 29 जनवरी, 02 फरवरी और 03 फरवरी परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए जयनगर जाएगी।

2- गाड़ी संख्या 22683 (यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 27 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया ओहन, बांदा, भीमसेन और कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ जाएगी।

3- गाड़ी संख्या 15017 (लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 28 जनवरी, 29 जनवरी, 02 फरवरी और 03 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए गोरखपुर जाएगी।

4- गाड़ी संख्या 11071 (लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 28 जनवरी, 29 जनवरी, 02 फरवरी और 03 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर और वाराणसी होते हुए बलिया जाएगी।

5- गाड़ी संख्या 22130 (अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

6- गाड़ी संख्या 22129 (लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 28 जनवरी और 02 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए अयोध्या छावनी जाएगी।

7- गाड़ी संख्या 11055 (लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 29 जनवरी, 02 जनवरी और 03 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वीएचके, वाराणसी और जाफराबाद होते हुए गोरखपुर जाएगी।

8- गाड़ी संख्या 11059 (लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 28 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया परिवर्तित मार्ग से छपरा जाएगी।

9- गाड़ी संख्या 11056 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 4 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जाफराबाद, वाराणसी, वीएचके, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।

10- गाड़ी संख्या 11060 (छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया परिवर्तित मार्ग से लोकमान्य तिलक जाएगी।

11- गाड़ी संख्या 11033 (पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 29 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए दरभंगा जाएगी।

12- गाड़ी संख्या 15268 (लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए रक्सौल जाएगी।

13- गाड़ी संख्या 11062 (जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 28 जनवरी, 29 जनवरी, 02 फरवरी और 03 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।

14- गाड़ी संख्या 22104 (अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 28 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

15- गाड़ी संख्या 22103 (लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी और जौनपुर होते हुए अयोध्या छावनी जाएगी।

16- गाड़ी संख्या 15182 (लोकमान्य तिलक-मऊ एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी और जौनपुर होते हुए मऊ जाएगी।

17- गाड़ी संख्या 22613 (रामेश्वरम-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 2 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी और अयोध्या छावनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

18- गाड़ी संख्या 15018 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 29 जनवरी, 30 जनवरी, 3 फरवरी और 4 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।

19- गाड़ी संख्या 11072 (बलिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 29 जनवरी, 30 जनवरी, 3 फरवरी और 4 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।

20- गाड़ी संख्या 12166 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस)

प्रभावित तिथियां- 4 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, भीमसेन, ओहन और सतना होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें