जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे वो स्टील के होंगे या... रीवा सांसद के बयान पर लगे ठहाके- VIDEO
रीवा सांसद जनार्दन मिश्र का एक बयान वायरल हो रहा है। उनका कहना है कि आजकल लोग ऑनलाइन शादियां कर रहे हैं। सवाल यह कि 50 से 60 साल बाद जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे तो वे स्टील के होंगे या...
रीवा सांसद जनार्दन मिश्र का एक बयान वायरल हो रहा है। जनार्दन मिश्र ने रीवा के सरकारी इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आजकल लोग ऑनलाइन शादियां कर रहे हैं। सवाल यह कि 50 से 60 साल बाद जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे तो वे स्टील के होंगे या मांस और हड्डी के... लोग कहते हैं कि आज पति-पत्नी बेड पर एक-दूसरे को देखने की जगह अलग-अलग दिशाओं में चेहरे घुमा कर लेटते हैं। यह आपका ही बनाया यंत्र है, जिसने पति पत्नी का मुंह आमने-सामने कराने के बजाए, विपरीत दिशाओं में करा दिया।
रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने इंजीनियरिंग कॉलेज की गोल्डन जुबली कार्यक्रम के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि तकनीक आज मनुष्य के जीवन को प्रभावित कर रही है। आज हम इंजीनियरिंग कॉलेज की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, लेकिन क्या 60 साल बाद यहां पर आने वाला विद्यार्थी छात्र के रूप में उपस्थित रहेगा, प्राचार्य, प्रोफेसर, प्रिंसिपल ये सब मनुष्य रहेंगे या इनकी जगह मशीन ले लेगी। आज यह सवाल दुनिया के सामने है। आप सभी को इस पर विचार करना चाहिए क्योंकि ये आपकी के बनाए यंत्र हैं।
रीवा सांसद ने कहा- मौजूदा वक्त में पति पत्नी... मैं जानता नहीं, मैंने किसी पति पत्नी के बिस्तर में झांकने का प्रयास नहीं किया लेकिन लोग कहते हैं कि अब पति पत्नी साथ लेटते हैं तो एक का मुंह उत्तर की तरफ होता है तो दूसरे का दक्षिण की ओर होता है और मोबाइल से मोहब्बत कर के उसी में आहें भरते हैं। यह आपका बनाया यंत्र है जिसने पति पत्नी को एक दूसरे के सामने मुंह कराने के बजाए, विपरीत दिशाओं में करा दिया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम, राज्यपाल, उच्च शिक्षा मंत्री के साथ देश के प्रतिष्ठित इंजीनियर और छात्र छात्राएं मौजूद थे।
जनार्दन मिश्र ने कहा कि आज लोग ऑनलाइन शादियां करने लगे हैं। पचास साठ साल बाद जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे वे स्टील के होंगे या मांस और हड्डियों के... इस पर आज विचार करने की आवश्यकता है। हमें विचार करना होगा कि आज हमारी मानवता, प्रेम, सौहार्द, सामाजिक एकजुटता किस तरह बरकरार रहे। हमारा सामाजिक जीवन सुगंधित होता रहे। विज्ञान के सामने भी आज यह एक बड़ी चुनौती है। कॉलेज के छात्र होने के नाते आपके सामने भी यह चुनौती है कि इसका समाधान किस तरह से आप करते हैं।
रिपोर्ट- सादाब सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।