Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़ratlam police catch drunkards with test walk over line in drink and drive cases watch viral video

चूने से बनाई लाइन, कराया वॉक; रतलाम में शराबियों को पकड़ने के लिए पुलिस का अजब तरीका- VIDEO

रतलाम पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए एक अजब तरीका निकाला है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बीच सड़क पर सफेद चूने से बनी लाइनों पर लोगों को वॉक कराया जा रहा है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रतलामSun, 17 Nov 2024 11:51 PM
share Share

आम तौर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच के लिए पुलिस ब्रीथ एनालाइजर का इस्तेमाल करती है। पुलिस इसी रिपोर्ट के आधार पर चालान भी करती है लेकिन रतलाम पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए एक अजब तरीका निकाला है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बीच सड़क पर सफेद चूने से बनी लाइनों पर लोगों को वॉक कराया जा रहा है। बताया जाता है कि पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को चूने की लाइनों पर वॉक कराया और उनके खिलाफ कार्रवाई की।

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान का अजब तरीका सामने आया है। बताया जाता है कि जिले भर में पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाती नजर आ रही है। पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए मौके पर ही चूने से बनी लाइनें खींचती है और इन लाइनों पर वाहन चालकों से वॉक करने को कहती है। इन जांच पड़ताल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि रतलाम जिले भर में वाहन दुर्घटनाओं के आंकड़ों को देखकर पुलिस चिंतित है। हादसों की रोकथाम को लेकर पुलिस ने एक अभियान चलाया है। इस अभियान में जो भी वाहन चालक नशे में दिख रहे हैं उन्हें चूने की सफेद लाइन पर चलवाया जा रहा है। यदि वह लाइन पर ठीक से नहीं चल सकते तो जाहिर है गाड़ी भी ठीक से नहीं चला सकते हैं। यही वजह है कि पुलिस चूने की लाइन और मशीन के जरिए नशा कर के वाहन चलाने वालों की धरपकड़ कर रही है। रतलाम में 100 से ज्यादा वाहन चालकों को रोक कर चूने की लाइन पर चलाया गया है। कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें