Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Pregnant wife kept Karva Chauth fast for her husband who died after consuming pesticide performed puja in the hospital

कीटनाशक पीकर मरने वाले पति के लिए गर्भवती पत्नी ने रखा करवाचौथ का व्रत, अस्पताल में की पूजा

मध्य प्रदेश में कीटनाशक पीकर मरने वाले पति के लिए गर्भवती पत्नी ने करवाचौथ का व्रत रखा। पत्नी व्रत खोलने और पूजा करने के लिए अस्पताल पहुंची।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, खंडवाSun, 20 Oct 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

आज करवा चौथ का त्योहार है। हिन्दू धर्म में इस दिन पत्नी अपने पती की लंबी और स्वस्थ आयू के लिए व्रत और पूजा करती है। इस पूजा की आस्था और विश्वास से जुड़ी एक असल घटना मध्य प्रदेश के खंडवा से सामने आई है। यहां भी एक पत्नी ने अपने पती के लिए व्रत रखा। पत्नी गर्भवती थी और पति उसका अस्पताल में भर्ती थी। पत्नी के स्वास्थ्य को देखते में रखते हुए उसके घरवालों ने कई बार मना किया मगर पत्नी उसकी लंबी आयु की मनोकामना लेकर व्रत रखा और अस्पताल में ही व्रत खोलने गई।

बताया जा रहा है कि महिला का यह पहला करवा चौथ है। उसका पति रोहित इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है। इलाज चलने के कारण डॉक्टरों ने उसे अभी डिस्चार्ज नहीं किया था। अस्पताल में भर्ती अपने पति रोहित के लिए पत्नी मनीषा भी व्रत रखना चाहती थी, लेकिन गर्भवती होने के कारण पहले उसे रोका गया। मगर उसने नहीं माना तो उसने विधिवत व्रत रखा और उसने अस्पताल में जाकर पूजा भी की। पत्नी ने अस्पताल परिसर में ही पति की आरती उतारकर उसका आशीर्वाद भी लिया । इस दौरान पत्नी ने कहा कि, वो जल्द ठीक होकर घर लौटे, मेरे लिए तो यही सबसे बड़ी मन्नत है ।

अस्पताल में उसके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। परिजनों ने भी कहा कि वो जल्द से जल्द स्वस्थय होकर घर वापस आ जाए और हंसी खुशी हम लोगों के साथ रहने लगे। हालांकि दवाई पीने की वजह सामने नहीं आई है कि आखिर किस कारण रोहित ने कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की थी। पति ने भी आगे से इस तरह अपनी जान दांव पर लगाने की बात से इंकार किया।

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें