Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़police arrested woman who cheating people by posing as fake sub inspector in sidhi

वर्दी में ठगी, बुलेट पर ठाठ; अब मध्य प्रदेश में फर्जी लेडी सब इंस्पेक्टर अरेस्ट

सीधी में फर्जी सब इंस्पेक्टर बन ठगी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस फर्जी लेडी सब इंस्पेक्टर को एक महिला के साथ ठगी करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, सीधीSat, 16 Nov 2024 11:18 PM
share Share

मध्य प्रदेश के सीधी में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक नकली महिला सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एक गरीब महिला को जमोड़ी थाने में साफ-सफाई की नौकरी दिलाने के नाम पर इस नकली महिला सब इंस्पेक्टर ने 70 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोपी खुद को जमोड़ी थाना प्रभारी बता रही थी। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने धारा 205, 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पूरा मामला सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ का है। बताया जाता है कि एक महिला ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर दूसरी महिला को थाने में साफ सफाई की सरकारी नौकरी का झांसा देकर उससे 70 हजार रुपए ठग लिए। जब पीड़ित महिला को नौकरी नहीं मिली तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने फर्जी लेडी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला का नाम शांति साकेत है।

आठ जुलाई को पीड़ित महिला की मुलाकात सम्राट चौक स्थित एक चूड़ी की दुकान में फर्जी सब इंस्पेक्टर अनारकली उर्फ रेखा साकेत से हुई थी। उसने पीड़ित महिला को अपनी बातों के झांसे में लिया और थाने में साफ सफाई की नौकरी दिलाने के बहाने उससे 70 हजार रुपैये ठग लिए। पीड़ित महिला शांति साकेत सरकारी नौकरी के लालच में उसके झांसे में आ गई। जब उसे इस बात का पता चला की वो ठगी का शिकार हो गई है तो उसने शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नकली सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से थानेदार की वर्दी एवं अन्य सामग्री जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 205,318 (4) के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की बुलेट पर पुलिसिया अंदाज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

फर्जी महिला एसआई की उम्र 25 साल है। आरोपी सिंगरौली जिले के देवसर की रहने वाली है। महिला शादीशुदा है। उसके पति का नाम लवकेश साकेत है जो बाहर मुंबई में मजदूरी का काम करता है। आरोपी महिला 6 महीने पहले सीधी आई है जहां अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए उसने एक स्कूल में एडमिशन कराया है। आरोपी महिला जोगीपुर में एक किराए के मकान में अकेले रहती थी।

रिपोर्ट- सादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें