Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़pod concept retiring room facility start at bhopal station rail passengers will get benefit

भोपाल स्टेशन पर शुरू हुआ ‘पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम’, रेल यात्रियों को इससे क्या मिलेगी सुविधा

मध्यप्रदेश में भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर शनिवार को ‘पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम’ का शुभारंभ हुआ। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर ‘पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम’ का शुभारंभ सांसद आलोक शर्मा द्वारा किया गया।

Sneha Baluni भोपाल। वार्ताSat, 5 April 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल स्टेशन पर शुरू हुआ ‘पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम’, रेल यात्रियों को इससे क्या मिलेगी सुविधा

मध्यप्रदेश में भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर शनिवार को ‘पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम’ का शुभारंभ हुआ। इससे रेल यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और किफायती ठहराव की सुविधा मिलेगी। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर ‘पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम’ का शुभारंभ सांसद आलोक शर्मा के द्वारा किया गया।

कम खर्च में ज्यादा आराम

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह सुविधा भोपाल रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन गुजरने वाले लगभग 70,000 यात्रियों की विश्राम की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। पॉड स्टाइल होटल यात्रियों को कम खर्च में उच्चस्तरीय आराम, सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस अत्याधुनिक होटल का संचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जाएगा।

क्या-क्या मिलेगी सुविधा

उन्होंने बताया कि इस सुविधा के तहत यात्रियों को एक छोटे केबिन (पॉड) के रूप में निजी स्थान दिया जाता है। हर पॉड में सोने, सामान रखने, चार्जिंग, मनोरंजन (टीवी), वाई-फाई, मेकअप मिरर, और एसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए उपयोगी है, जो कुछ घंटों के लिए रुकना चाहते हैं या ट्रेन बदलने के इंतजार में हैं। उन्होंने बताया कि पॉड्स की कुल संख्या 78 है। इसमें 20 फैमिली पॉड्स, 40 मल्टी बेड पॉड (पुरूष) और 18 मल्टी बेड पॉड (महिला) हैं।

क्या होते हैं पॉड होटल

कैप्सूल होटल को पॉड होटल के नाम से भी जाना जाता है। यह सबसे पहले जापान में विकसित किए गए थे। इसमें बड़ी संख्या में छोटे बिस्तर के आकार के कमरे होत हैं जिन्हें कैप्सूल के नाम से जाना जाता है। पॉड होटल उन लोगों को बेसिक, अफोर्डेबल यानी बजट में ठहरने की सुविधा प्रदान करते हैं जिन्हें पारंपरिक होटलों द्वारा दिए जाने वाले बड़े, काफी महंगे कमरों की जरूरत नहीं होती है या जो उसका खर्च नहीं उठा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें