Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़pm narendra modi says i will also be present of dhirendra krishna shastri wedding

धीरेंद्र शास्त्री की बारात में भी शामिल रहूंगा; किस बात पर पीएम मोदी ने मंच से किया यह ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को सार्वजनिक मंच से ऐलान किया कि वह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बारात में भी शामिल होंगे। जानें किस बात पर पीएम मोदी ने की यह घोषणा…

Krishna Bihari Singh वार्ता, छतरपुरSun, 23 Feb 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
धीरेंद्र शास्त्री की बारात में भी शामिल रहूंगा; किस बात पर पीएम मोदी ने मंच से किया यह ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सार्वजनिक मंच से ऐलान किया कि वह ना केवल बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में आएंगे, वरन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बारात में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी से आग्रह किया था कि वह भले ही उनकी शादी में ना आएं लेकिन कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आएं।

बागेश्वर धाम में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी हास परिहास करते हुए कहा कि अब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ही सबकी 'पर्ची' निकालते आए हैं लेकिन क्या वे अकेले ही पर्ची निकालेंगे। आज बागेश्वर धाम में हनुमान जी ने मुझे भी आशीर्वाद दे दिया है। इसी के तहत मैंने भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की माता जी की मनोकामना की पर्ची निकाली है। उनके मन की बात को सबके सामने लेकर आया हूं।

दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि रविवार को बागेश्वर धाम पहुंचने पर पीएम मोदी ने मेरी माता जी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि वह उनकी 'पर्ची' खोल रहे हैं। माता जी के मन में चल रहा है कि उनके बेटे (पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) का ब्याह हो जाए। पीएम मोदी की माता जी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम पर रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं पर भी जोरदार हमला बोला। उनका कहना था कि गुलामी की मानसिकता वाले लोग विदेशी ताकतों के समर्थन से देश की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं पर हमला करते रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा- आजकल हम देख रहे हैं कि हमारे धर्म का मजाक उड़ाने वाले नेताओं का एक समूह है। वे एकता को तोड़ने पर तुले हुए हैं और देश के लोगों को बांटने में लगे हुए हैं। कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती नजर आती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें