वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में यात्री की तबियत बिगड़ी, इमरजेंसी लैंडिंग के बावजूद हुई मौत
वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में यात्री की तबियत अचानक बिगड़ने से हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जहाज भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है।
वाराणसी से मुंबई जाने वाली फ्लाइट की भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में 172 यात्री सवार थे। इनमें से एक यात्री की सेहत अचानक बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ती देख विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करके 11.40 पर तत्काल लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। इधर एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि सारी जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शाम 5 बजे जहाज फिर से उड़ान भरेगा।
उड़ान के दौरान विमान की सीट पर बैठे एक यात्री की तबियत अचानक बिगड़ने से क्रू मेंबरों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन यात्री दशरथ गिरी निवासी वाराणसी की तबियत में सुधार नहीं हुआ। आनन-फानन में चालक दल को बताया गया। भोपाल एयरपोर्ट एटीसी अधिकारीयों से संपर्क कर विमान मे सवार यात्री की तवियत ख़राब होने की जानकारी देते हुये विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। अनुमति मिलने के बाद विमान को सकुशल भोपाल रनवे पर उतरा गया और एयरपोर्ट से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम ने यात्री को मृत घोषित कर दिया।
अकासा एयरलाइन्स के हेड राजेश राय ने बताया वाराणसी निवासी यात्रि दशरथ गिरी अपने परिजनों के साथ मुंबई इलाज के लिये जा रहे थे की विमान हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहा था। इसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा और विमान की सीट से गिर गये। हमारे केबिन क्रू और डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की। स्थिति बिगड़ते देख विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग भोपाल एयरपोर्ट पर कराई गई। यात्री को एयरलाइन्स कर्मियों द्वारा एयरपोर्ट के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मगर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि हम यात्रियों की सुविधा, सहायता और सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।