UAE से इंदौर पहुंचे शख्स को देख सुरक्षाकर्मियों को हुआ शक, जब पासपोर्ट जांचा तो खुल गया मामला
- आरोपी शख्स के पास बरामद दो पासपोर्ट में से एक में उसका नाम मोहम्मद कलाम कबाड़ी लिखा हुआ है, जबकि दूसरे पासपोर्ट में उसका नाम मोहम्मद कलाम राईन अंकित है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में फर्जी पासपोर्ट रखने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि पुलिस को आरोपी के पास से दो भारतीय पासपोर्ट मिले हैं। जिनमें नाम, जन्मतिथि व अन्य जानकारियां अलग-अलग लिखी हुई हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी यात्री रविवार रात को शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात) से इंदौर पहुंचा था। जिसके बाद एयरपोर्ट की आगमन चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों ने जब उसकी जांच की तो उस पर शक हुआ। उसके पासपोर्ट पर लिखी जन्म तिथि और उसकी उम्र में अंतर दिखा। जिसके बाद उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ में मोहम्मद कलाम ने बताया कि उसने एजेंट के माध्यम से पासपोर्ट में अपनी जन्म तिथि 1 जनवरी 1982 की जगह 1 जनवरी 1988 करवाई है। इसके बाद मोहम्मद कलाम ने अधिकारियों को मोबाइल में सुरक्षित अपना पुराना पासपोर्ट भी दिखाया गया। जिसमें उसकी पत्नी और मां का नाम भी अलग-अलग लिखा था। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
डीसीपी ने आगे बताया, 'उसके पास बरामद दो पासपोर्ट में से एक में उसका नाम मोहम्मद कलाम कबाड़ी लिखा हुआ है, जबकि दूसरे पासपोर्ट में उसका नाम मोहम्मद कलाम राईन है। दोनों पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि और अन्य जानकारियां भी अलग-अलग हैं।'
आरोपी शख्स के पास बरामद दो पासपोर्ट में से मोहम्मद कलाम कबाड़ी नाम वाले पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1982 अंकित थी। साथ ही इसमें उसके पिता का नाम मोहम्मद दाउद कबाड़ी, मां का नाम सबीला खातून और पत्नी का नाम जाहिदा खातून लिखा हुआ था। जबकि उसके मोबाइल में मिले पासपोर्ट में उसकी जन्म तिथि 1 जनवरी 1988 के अलावा खुद का नाम मोहम्मद कलाम राइन, उसके पिता का नाम दाउद राइन, मां का नाम हसीना खातून और पत्नी का नाम जाहिरा खातून लिखा हुआ था।
पुलिस के अनुसार आरोपी की उम्र 30 से 35 साल है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और काम के लिए यूएई गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।