हम हज में नहीं जाते, मुसलमान कुंभ में ना आएं; निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने की बैन की मांग
मध्यप्रदेश के उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने प्रयागराज में हो रहे सिंहस्थ महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग की है। महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने कहा है कि हिंदू हज में नहीं जाते और मुसलमानों को भी कुंभ में नहीं आना चाहिए।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने प्रयागराज में हो रहे सिंहस्थ महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग की है। महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने कहा है कि हिंदू हज में नहीं जाते और मुसलमानों को भी कुंभ में नहीं आना चाहिए। सुमनानंद गिरी महाराज ने यह बात 'सिर तन से जुदा' किए जाने की धमकी के बाद कही है।
उज्जैन के मंगलनाथ रोड स्थित गंगा घाट श्री मौन तीर्थ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने प्रयागराज कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर सवाल खड़े किए हैं। महामंडलेश्वर ने कहा, 'मैंने तो मेरे परिचित मुस्लिम समाज के लोगों को भी कह दिया है की हमारे धार्मिक अनुष्ठान में आपका का क्या काम है। जब आपके हज में हमें एंट्री नहीं तो, हमारे सबसे पवित्र कुंभ में आप भी मत आइए।'
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सुमनानंद ने कुंभ में मुस्लिम समाज की एंट्री बैन करने की सिफारिश करते हुए कहा, 'मुस्लिमों के कार्यक्रमों में हमारी कोई भागीदारी नहीं होती है। हम जाते भी नहीं हैं। तो हमारे धार्मिक आयोजनों में उनका भी प्रवेश निषेध होना चाहिए। हमारे धार्मिक आयोजनों में इन्हें स्वतः ही नहीं आना चाहिए। हम मना करें यह भी अच्छा नहीं है। हम नहीं चाहते की हमारे धर्म में किसी अन्य का हस्तक्षेप हो। उसकी पवित्रता शुद्धता बनी रहनी चाहिए।'
गौरतलब है कि उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सुमनानंद को एक दिन पहले सिर तन से जुदा की धमकी भरी जान से मारने की चिट्ठी मिली थी। जिसमें लिखा था कि तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो। चिट्ठी नवाब नगर करेली प्रयागराज यूपी के पते से एक लिफाफे में सगीर अहमद पिता रिजवान नाम के व्यक्ति ने बंद उर्दू से लिखी हुई भेजी थी। पुलिस और साइबर टीम मामले में जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट: विजेन्द्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।