Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Woman Suicide after Digital Arrest Scammers Asked for More Money

डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे पैसे, फिर भी करते रहे परेशान, MP में महिला ने जहर खाकर दे दी जान

  • महिला को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया गया था। जालसाजों ने जितने पैसे मांगे महिला ने दे दिए लेकिन उसके बाद भी वह उसे परेशान करते रहे जिसके बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां डिजिटल अरेस्ट की शिकार बनी महिला ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक आरोपी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर महिला को लगातार कई दिनों से परेशान कर रहे थे, और उससे 25 हजार की रकम लेने के बाद भी उसे अरेस्ट करने के नाम पर लगातार पैसों की मांग कर रहे थे। इससे परेशान होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर खा लिया, जिसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

दरअसल मऊगंज जिले में साइबर ठगों ने एक शिक्षिका को डिजिटल अरेस्ट किया था। वह उससे 25 हजार ठगने के बाद भी उसे लगातार पैसों के लिए परेशान कर रहे थे, जिसके चलते महिला ने जहर खा लिया। जानकारी के मुताबिक उन्हें किसी अनजान नंबर से वाट्सऐप पर कॉल आया था। साइबर ठगों ने इंडियन आर्मी और पुलिस की धौंस देकर उन्हें स्कैम में फंसाया और लगातार रुपए देने का दबाव बनाया।

रेशमा पांडेय के खाते में जितने रुपए थे ठगों को दिए, लेकिन जब रुपए खत्म हो गए तो जहर खा लिया। रेशमा को गंभीर हालत में संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान रेशमा ने दम तोड़ दिया।

रेशमा को डिजिटल अरेस्ट करने के बाद ठग उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। वीडियो कॉलिंग में धमकी देने के बाद कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई थी, जिसमें पुलिस और आर्मी के बड़े अफसर दिखाई दे रहे है। हद तो ये हो गई कि जब रेशमा ने वीडियो कॉल उठाना बंद कर दिया तो 2 दर्जन से अधिक बार फोन कॉलिंग की। मृतिका के देवर विनोद पांडे ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट के समय रेशमा घर में अकेली थी, जिस वजह से वह किसी से मदद नहीं ले पाई। रेशमा ने साइबर ठगों को 25 हजार रुपए दिए थे, लेकिन इसके बाद ठग 50 हजार रुपए की डिमांड करने लगे। उन्होंने धमकी दी कि पुलिस और आर्मी घर आ रही है पकड़कर ले जाएगी, 50 हजार का जुर्माना और 2 साल की जेल होगी, जिसके बाद उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।

रीवा से सादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें