Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp weather warning imd says isolated heavy to very heavy rainfall likely over west madhya pradesh

मध्य प्रदेश में मौसम ने मारी पलटी, भारी बारिश की चेतावनी, कब तक राहत के आसार?

Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश देखी जा सकती है। एमपी में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, भोपालTue, 24 Sep 2024 02:36 PM
share Share

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में मौसम एकबार फिर खराब हो गया है। एक दिन पहले ही सीहोर जिले के एक गांव में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए थे। IMD ने मध्य प्रदेश में 28 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। इस हफ्ते के बाद से तेज बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 24 सितंबर को राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा के कुछ और हिस्सों से वापस चला गया है। मॉनसून की वापसी की रेखा अनूपगढ़, बीकानेर, जोधपुर, भुज और द्वारिका से होकर गुजर रही है। हालांकि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र-दक्षिण ओडिशा तटों से सटे उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम में तब्दीली आने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में इस हफ्ते के दौरान छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद तेज बारिश से राहत मिल सकती है। खासतौर पर सूबे में दो दिन मौसम ज्यादा खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD की मानें तो कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी देखी जा सकती है।

MP Weather Update

खासकर पश्चिमी मध्य प्रदेश के हिस्सों में 24 और 25 सितंबर को मौसम ज्यादा खराब रहेगा। IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश के रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, खरगौन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सिहोर, हरदा, बैतूल, भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, नरिसंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिडोरी, अनुपपुर और शहडोल जिलों में गरज चमक के साथ आंधी पानी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD की ओर से वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें