Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp weather orange and yellow alert for heavy rain in many districts of madhya pradesh

एमपी के मौसम में बड़ा उलटफेर; 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश में एकबार फिर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। किन जिलों में मौसम रहेगा खराब? कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर? इस रिपोर्ट में जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSat, 12 Oct 2024 03:32 PM
share Share

Madhya Pradesh Weather Update: ऐसे में जब लोग दशहरा का उत्सव मना रहे हैं, मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का ऑरेंज जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कई जगहों पर आंधी, बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल, खरगौन, बड़वानी और धार जिलों के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कहीं कहीं पर भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, सिहोर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, जबलपुर, नरिसंहपुर, मंडला और बालाघाट जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड वाली तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कई अन्य जगहों पर बौछारें भी पढ़ सकती हैं।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पूर्व मध्य अरब सागर पर एक बना कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 13 अक्टूबर की सुबह तक मध्य अरब सागर पर एक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। इतना ही नहीं दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भूमध्य रेखीय हिंद महासागर पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके प्रभाव से 14 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इन वेदर सिस्टम का असर मैदानी इलाकों पर भी नजर आ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें