MP Weather News Hindi: मार्च की भीषण गर्मी के बाद अप्रैल में कैसे रहेगा मौसम? बारिश-ओलावृष्टि पर अलर्ट
- एमपी के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सेंवट, मंडला, बालाघाट, मंदसौर और नीमच अलर्ट में शामिल हैं।

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में मौसम पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। मार्च के महीने में झुलसा देनी वाली गर्मी के बाद लोगों को अप्रैल महीने में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। एमपी के में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली और तेज हवाएं चलने का अलर्ट है। एमपी के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सेंवट, मंडला, बालाघाट, मंदसौर और नीमच अलर्ट में शामिल हैं।
एमपी में आमतौर पर, पश्चिमी हवाएं साल के इस समय में काफी गर्मी लाती हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से प्रदेश में उत्तर-पूर्वी हवाओं से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में एक स्ट्रांग मौसम सिस्टम एक्टिव हो रहा है। एमपी में अगले चार दिनों में आंधी, बिजली कड़कने और बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के बरवंत, खरगोन और खंडवा में ओलावृष्टि होने की संभावना है, जबकि सीहोर, रालसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सेंवट, बालाघाट, पंढुर्ना, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर में 40-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में भीषण गर्मी की जगह ओलावृष्टि और बारिश की वजह से लोगों को तपती गर्मी से काफी मिलने वाली है।
एमपी की राजधानी भोपाल में मौसम बना सुहावना
एमपी की राजधानी भोपाल में मौसम सुहावना बना हुआ है। भोपाल में पहले से ही बादल छाए हुए हैं, जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। इसके साथ ही कुछ अन्य जिलों में बारिश से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मार्च महीने में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड
एमपी में मार्च महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मौसम में अचानक आए इस बदलाव ने अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के 10-15 साल के चलन को तोड़ दिया है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के बाद कुछ जिलों में शाम को हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।