MP Weather: मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौमस, बारिश से मिलेगी राहत, 12 मई से यह है पूर्वानुमान
मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश में मई महीने के दूसरे हफ्ते में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ऐक्टिव होने की वजह से बारिश होगी। बारिश की वजह से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से मई महीने के दूसरे हफ्ते में भी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
संवेदनशील इलाकों से लेकर नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की गई है कि वह बारिश के दौरान या फिर नदी का जलस्तर बढ़ने पर सतर्क रहें। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित चंबकल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा आदि इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके अलावा, आंधी के साथ-साथ बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, गर्मी से राहत कुछ दिनों के लिए नहीं मिलेगी। पूर्वानुमान की बात मानें तो 14 मई से मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल आदि कई शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा हो सकता है।
मई महीने में क्यों बारिश?
मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश में मई महीने के दूसरे हफ्ते में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ऐक्टिव होने की वजह से बारिश होगी। बारिश की वजह से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। इसी के साथ ही प्रदेश के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में भी कमी आएगी।
आसमान में बादल छाए रहने से भी लोगों को चिलचिलाती धूप से काफी राहत मिली है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में रात के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। बारिश होने के बाद लोगों ने राहत भरी सांस ली है। 40 डिग्री तापमान वाले शहरों में पारे में कमी हुई है, जिसकी वजह से लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली।
एमपी का 11 मई से अगली तीन दिनों का यह पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो 11 मई से आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा। मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने की संभावना बन रही है। मध्य प्रदेश में कई शहरों में तपती गर्मी से कुछ दिनों में राहत मिलने के बाद लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ेंगी।
एमपी में 14 मई से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर कम होने को दिख सकता है। ऐसे में कई शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा हो सकता है। विदित हो कि अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था।
बरसात के मौसम सुहावना-तापमान में भी गिरावट
मध्य प्रदेश के कई शहरों में शनिवार दोपहर बाद बारिश हुई। बरसात के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली। जबकि, 11 मई रविवार से एमपी की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर,पचमढ़ी, उज्जैन, जबलपुर में आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है।
बरसात के बाद प्रदेश के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में कमी होने की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। 11 मई से आने वाले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम सुहावना ही बना रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।