एमपी में राज्यपाल के काफिले के पास खड़े शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मारी लात- VIDEO
भोपाल में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को राज्यपाल के काफिले के पास खड़े एक शख्स पर बेरहमी से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भोपाल में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को राज्यपाल के काफिले के पास खड़े एक शख्स पर बेरहमी से हमला करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का जवान शख्स के पास दौड़ते हुए जाता है और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है। इस कथित वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी शख्स को लात और थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। अब इस मामले में जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
बताया जाता है कि यह घटना आनंद नगर चौराहे पर उस वक्त हुई जब राज्यपाल मंगूभाई पटेल का काफिला गुजर रहा था। व्यक्ति सड़क पर काफिले को देख रहा था। इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी भड़क गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी शख्स की ओर दौड़ा और उसे पीटा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राज्यपाल के काफिले के पास खड़े शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहले धक्का देकर गिरा देता है। इसके बाद लात-घूंसों से पीटा और थप्पड़ भी मारा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीसीपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। इस समय राज्यपाल एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रायसेन जा रहे थे। बताया जाता है कि राज्यपाल का काफिला जब भोपाल के आनंद नगर चौराहे के पास पहुंचा तो यह घटना हुई। सड़क के किनारे खड़े शख्स पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने हमला कर दिया।
वहीं एक अन्य घटना में जबलपुर में पिछले हफ्ते एक मकान में आग लगने से 10 कुत्तों के जल कर मारे जाने की घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पशु प्रेमियों की मानें तो कुत्तों को मारा गया है। उन्होंने पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को एक घर में आग लग गई थी। इसमें 10 कुत्ते मारे गए थे। काजल कुंडू नाम की एक पशु प्रेमी ने इन कुत्तों को वहां रखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।