Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Thieves did not spare even Yamraj Theft incident in Yamraj temple caught on CCTV

MP : चोरों ने यमराज को भी नहीं बख्शा! CCTV में कैद हुई मंदिर में चोरी की वारदात

घटना फूलबाग पुलिस चौकी के सामने स्थित प्राचीन यमराज के मंदिर (श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर) की है। लोग इस बात से भी हैरान हैं कि चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरWed, 13 Nov 2024 03:45 PM
share Share

इंसान तो इंसान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरों ने यमराज को भी नही छोड़ा। जी हां, आपने सही पढ़ा। दरअसल चोरों ने चोरी की वारदात एक मंदिर में की। मगर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी में चोरों की सारी करतूतें रिकॉर्ड हो गईं। घटना फूलबाग पुलिस चौकी के सामने स्थित प्राचीन यमराज के मंदिर (श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर) की है। सब लोग इस बात से भी हैरान हैं कि चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया तो अन्य इलाकों की कहना ही क्या...

वृद्धा की उपस्थिति में हो गई चोरी

चोरों ने बड़े शातिराना अंदाज में मंदिर में ऐंट्री मारी। मंदिर में घुसने के लिए चैनल गेट को लोहे के एक औजार से तोड़ा और फिर दो चोर मंदिर के अंदर घुस गए। फिर चोरों ने वहां मंदिर का सामान उठाया। लैपटॉप, मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम बटोरने के बाद दान पेटी को तोड़ना शुरू किया और उसमे रखी नकदी को समेटकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। खास बात यह है कि कमरे में एक वृद्धा भी सोई हुई थी। हालांकि वृद्धा को कुछ आहट हुई, लेकिन चोर ने सतर्कता से अपनी कारगुजारी को अंजाम दिया और अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला।

पुलिस की नाक के नीचे से हुई चोरी

बड़े आश्चर्य की बात है कि मन्दिर के सामने ही कुछ दूरी पर फूलबाग पुलिस चौकी है। मगर चोरों की हिम्मत और पुलिस की नाक के नीचे से इतनी बड़ी वारदात हो जाना लोगों को खटक रहा है, क्योंकि यहां 24 घंटे पुलिस का अमला तैनात रहता है। बावजूद इसके चोर अपनी कारगुजारी को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसमें दोनों बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अब आसपास के इलाकों में आपराधिक वारदातों से वास्ता रखने वाले लोगों से संपर्क कर रही है। बदमाशों के चेहरे दिखाकर उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें