Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP: Speeding car hits bike in Shivpuri, 4 people killed on the spot including 2 girls

MP : तेज रफ्तार कार ने बाइक को को उड़ाया, 2 मासूम बच्चियों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आज एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो मासूम बच्चियों समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के माढ़ा गणेशखेड़ा गांव के पास हुआ।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरीSun, 4 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
MP : तेज रफ्तार कार ने बाइक को को उड़ाया, 2 मासूम बच्चियों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आज एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो मासूम बच्चियों समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के माढ़ा गणेशखेड़ा गांव के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।

मृतकों में दो बच्चियों के अलावा एक बुजुर्ग और एक युवक शामिल हैं। हादसे का शिकार हुआ यह परिवार खोराना गांव का रहने वाला था। चारों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को तुरंत हटवाकर बदरवास के अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

दरअसल, मृतक सियाराम आदिवासी की अपनी पत्नी से अनबन हो गई थी। इसके बाद आज सुबह पत्नी अपनी दोनों बेटियों के साथ घर छोड़कर मायके के लिए निकल गई थी। इसके बाद सियाराम और उसके पिता किशनलाल आदिवासी उन्हें वापस लेने रन्नौद के बस स्टैंड पर गए थे। काफी समझाने के बाद भी जब पत्नी वापस घर लौटने को राजी नहीं हुई तो सियाराम और उसके पिता किशनलाल दोनों बच्चियों को अपने साथ लेकर बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया कि परिजनों को थाने बुलाया जा रहा है।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें