MP: जेसीबी से कुचल कर नाग की मौत, शव के पास डटी रही नागिन, देखें वायल VIDEO
एमपी के शिवपुरी जिले में नाग की मौत के बाद उसकी डेब बॉडी के पास डटी नागिन का वीडियो वायरल हो रहा है। नाग की मौत एक जेसीबी की चपेट में आने से हुई बताई जा रही है। नागिन करीब एक घंटे तक नाग की लाश के पास फन काढे बैठी रही।
लोक कथाओं में नाग और नागिन की कई प्रेम कहानियां सुनने को मिलती हैं। इतना ही नहीं नाग और नागिन की प्रेम कहानियों पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। भारतीय समाज में नाग और नागिन की कहानियां इस कदर प्रचलित हैं कि इनसे जुड़ी घटनाएं बरबस ही लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। इससे मिलती जुलती एक घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आई है। इसमें एक नाग की मौत के बाद नागिन मौके पर ही फन फैलाए डटी रहती है। इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम छतरी के एक किसान के खेत में सफाई का काम चल रहा था। इस काम के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई थी। जेसीबी मशीन तेजी से काम कर रही थी। इसी दौरान जमीन के अंदर बिल में छिपे एक नाग नागिन का जोड़ा जेसीबी के फावड़े से लगकर बाहर आ गया। दुर्भाग्यवश, जेसीबी की चपेट में आकर नाग की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में नागिन भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया। खेत मालिक और अन्य की ओर से तुरंत सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया गया। इसके बाद जैसे ही यह सूचना फैली मौके पर लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने पाया कि घायल नागिन अपने साथी नाग की डेड बॉडी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। काफी मुश्किल से उन्होंने नागिन को घटनास्थल से हटाया। सर्पमित्र सलमान पठान ने नागिन का प्राथमिक उपचार किया।
सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि नागिन के ठीक होते ही उसको जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। मौके पर मिले चिह्न देखकर लग रहा है कि ये नाग-नागिन वर्षों से साथ रह रहे थे। सर्दी का सीजन इन प्राणियों के लिए घातक होता है इस वजह से ये जमीन के अंदर, बिलों या दरारों में रहते हैं। नाग की मौत और नागिन के घायल होने की घटना दुखद है। नाग की मौत के बाद नागिन का मौके पर डटे रहना कौतूहल भरा है। लाइव हिन्दुस्तान इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हम केवल वायरल वीडियो को रिपोर्ट कर रहे हैं।
रिपोर्ट- अमित गौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।