Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP ratlam train derail diesel flow in drainage people start filling in bucket

MP में बेपटरी हुई ट्रेन, नालियों में बहने लगा डीजल; बाल्टी भरकर घर ले गए लोग

  • गुरुवार देर रात मध्य प्रदेश में एक ट्रेन बेपटरी हो गई। ट्रेन डीजल से भरे टैंकर की थी। इस घटना के बाद जब सुबह ग्रामीणों को पता चला कि रेल ट्रैक के पास की नालियों में डीजल भर गया है तो वो बाल्टी लेकर पहुंच गए और भरकर घर भी ले आए।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रतलामFri, 4 Oct 2024 02:17 PM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश के रतलाम में गुरुवार देर रात रतलाम रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग के ट्रैक पर मालगाड़ी के दो टैंक बेपटरी हो गए थे। इस दौरान एक टैंकर पलट जाने से टैंकर से बाहर गिरा हुआ डीजल नाली में बह रहा था। शुक्रवार सुबह जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला कि डीजल नालियों में बह रहा है तो आसपास के लोगों भीड़ लग गई। इस दौरान लोग बल्टियां, बर्तन और कैन लेकर पहुंच गए। लोग नालियों में बहे डीजल को भरकर ले जाने लगे। जिसका वीडियो और फोटो भी सामने आये है।

रतलाम जिले में गुरुवार देर रात दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया था। यहां नागदा रेल मार्ग पर डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर बेपटरी हो गए। घटना रतलाम के घटला ब्रिज के पास की है। यहां माल गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई है। हादसे के बासद रतलाम के आसपास स्टेशन पर ट्रेनें रोकी गईं और देर रात अप लाइन से मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को निकाला गया। घटना की जानकारी लगाने पर रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बांगरोद इंडियन ऑयल डिपो से भी अधिकारियों को बुलाया गया। इस दौरान जेसीबी बुलाकर आसपास मौजूद पेड़-पौधों को हटाया गया। डिरेल वैगन को छोड़कर बाकी वैगन को रवाना किया गया।  

माइक से अनाउंसमेंट कर अलर्ट किया 

देर रात हुए ट्रेन हादसे में पलटी मालगाड़ी के डीजल टैंक से रिसाव के वजह से रेलवे के अधिकारियो ने माइक से अनाउंसमेंट कर लोगो को अलर्ट किया कि कोई आसपास बीड़ी, सिगरेट न पिये और मालगाड़ी से दूर रहें। हादसे की आशंका को देखते हुए रेत से भरी बोरियां भी मंगवाई गईं। आरपीएफ के जवान वैगन के पास सुरक्षा के लिए तैनात रहे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 

इस घटना को लेकर कलेक्टर राजेश बाथम का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सुबह 7:30 बजे के बाद तक पलटे वैगन को हटाया गया। फिलहाल घटनास्थल वाला ट्रैक चालू नहीं किया गया है। अप लाइन से ट्रेनों को निकाला जा रहा है।  हादसे के कारण दो ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। 5 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया।

रतलाम डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया की घटना रतलाम रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग के अप ट्रैक पर गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। गुड्स ट्रेन बड़ौदा से भोपाल के पास मकानिया डिपो जा रही थी। इस दौरान, ट्रेन रतलाम ई-केबिन के बीच दो वैगन (टैंकर) डिरेल हो गए। हादसे के कारण दिल्ली-मुंबई डाउन लाइन प्रभावित हुई। 5 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया। डीजल टैंक खाली करने के लिए पाइप और अन्य साधन के साथ क्रेन भी बुलाई गई। रेल मार्ग की  सिंगल लाइन रात को ही चालू करवाया गया सुबह दोनों ट्रैक पूरी तरह से साफ कर दिए गए है। इस दौरान पावर लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई थी।  

इनपुट: विजेंद्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें