Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp police registered case after video uploaded on youtube claiming that uma bharti taking bribe

यूट्यूब पर डाला उमा भारती का फेक वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया केस, होगा ऐक्शन

मध्य प्रदेश पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने यूट्यूब पर उमा भारती का एक फेक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में दावा किया गया है कि उमा भारती को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, भोपालTue, 29 Oct 2024 02:58 PM
share Share

मध्य प्रदेश पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसने सूबे की पूर्व सीएम उमा भारती का फेक वीडियो यूट्यूब पर डाला था। उमा भारती के निजी सचिव की शिकायत के आधार पर भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है। शख्स पर आरोप है कि उसने उमा भारती की छवि को खराब करने के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया। वीडियो में झूठा दावा किया गया है कि एक आईपीएस अधिकारी ने उमा भारती को रिश्वत लेते पकड़ा है।

सहायक उपनिरीक्षक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि उमा भारती के निजी सचिव की शिकायत के आधार पर भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीडियो में उमा भारती और कर्नाटक कैडर की आईपीएस अधिकारी रूपा दिवाकर मोदगिल के फुटेज हैं। इसमें पुरुष की आवाज में भ्रामक, निराधार और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

पुलिस की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक, 40 सेकंड के वीडियो में टिप्पणी करने वाला दावा कर रहा है कि आईपीएस अधिकारी नौकरानी के वेश में भारती के घर गईं और उन्हें उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह एक ठेकेदार से रिश्वत ले रही थीं। शिकायतकर्ता उमा भारती के निजी सचिव का कहना है कि यह भाजपा की वरिष्ठ नेता की छवि को खराब करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336 (4) (नुकसान या चोट पहुंचाने के लिए झूठे दस्तावेज या झूठे इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड तैयार करना) और 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उमा भारती भाजपा की कद्दावर नेताओं में शुमार हैं। वह दिसंबर 2003 से लेकर अगस्त 2004 तक मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। अब पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें