एक आशंका के चलते पुलिस ने कब्र से निकलवाए जुड़वां बच्चों के शव, मां बोली थी- टंकी में गिरने से हुई मौत
- पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बात और पता चली है कि इस महिला के एक बच्चे की मौत पहले भी पानी में डूबने से हुई थी। फिलहाल दोनों बच्चों के शव को कब्र से बाहर निकालकर उन्हें जांच परीक्षण के लिए भेजा गया है।
मध्य प्रदेश के रतलाम में बुधवार को 4-4 माह के जुड़वां बच्चों की संदिग्ध मौत हुई थी और परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना उनके शव को कब्रिस्तान में दफना भी दिया था। अब पुलिस ने इस मामले में हत्या के एंगल से जांच शुरू करते हुए गुरुवार को दोनों बच्चों को शवों को कब्र से निकलवाया और उन्हें जांच परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस को शक है कि बच्चों की मां ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। महिला की एक बच्ची की मौत पहले भी इसी तरह हुई थी।
मामला बुधवार का है जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मदीना कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के 4-4 माह के दो बच्चों की संदिग्ध मौत हो गई है और परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना उन्हें दफना भी दिया है। जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस को बताया गया कि दोनों बच्चों की मौत पानी की टंकी में गिरने से हुई है। हालांकि पुलिस को इस कहानी पर भरोसा नहीं हुआ जिसके बाद उसने गुरुवार को बच्चों के शवों को कब्र से निकलवाकर जांच के लिए भेजा।
दरअसल पुलिस को शक था कि दोनों भाई-बहन की मौत दुर्घटनावश पानी में डूबने से नहीं हुई है, बल्कि उनकी हत्या की गई है और इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मासूम बच्चों की मां ने ही अंजाम दिया है। जिस पर माणक चौक थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए एक प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम को भेजा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने तहसीलदार को निर्देशित करके नियमानुसार कार्यवाही करने का आदेश दिया।
इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्र से निकलवाते हुए जांच परीक्षण के लिए भेजे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि कल दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई थी। इसके बाद पुलिस को नौकरों द्वारा सूचना मिली थी कि बच्चों को उनकी मां के द्वारा पानी में डूबोकर मारा गया है।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि एक बात और पता चली है कि इस महिला के एक बच्चे की मौत पहले भी पानी में डूबने से हुई थी। फिलहाल दोनों बच्चों के शव को कब्र से बाहर निकालकर उन्हें जांच परीक्षण के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
रिपोर्ट- आमीन हुसैन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।