Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp news wild dog like animal attacked three men and two women during sleeping in khandwa district

बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बीच खंडवा में खौफ, 5 जख्मी, सियार को घसीटने का VIDEO वायरल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कथित भेड़ियों के हमलों को लेकर आ रही खबरों के बीच बीच मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक जंगली कुत्ते जैसे दिखने वाले जानवर ने 5 लोगों को काट लिया। घटना के बाद एक शख्स ने बेहोश सियार के गले में रस्सी बांधकर उसे घसीटा जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, खंडवाSun, 8 Sep 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों को लेकर फैली दहशत के बीच मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक जंगली कुत्ते ने 5 लोगों को काट लिया। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल खालवा तहसील के मालगांव में तड़के करीब 2:30 बजे हुई। इसके बाद एक शख्स ने बेहोश सियार के गले में रस्सी बांधकर उसे घसीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बताया जाता है कि खंडवा से करीब 20 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल खालवा तहसील के मालगांव गांव में शुक्रवार को तड़के (कुत्ते जैसे) एक जंगली जानवर ने खुले में सो रहे तीन पुरुषों और दो महिलाओं पर हमला कर दिया। पूर्वी कालीभीत के वन उप-विभागीय अधिकारी संदीप वास्कले ने बताया कि हमें एक वीडियो क्लिप भी मिली है। इसमें एक बेहोश सियार को घसीटा जा रहा है।

एसडीओपी संदीप वास्कले ने कहा कि परिवार के शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और कुत्ते जैसे जंगली जानवर को भगाया। इस हमले में एक महिला और चार पुरुष घायल हुए हैं। उनका खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है।

वहीं प्रभागीय वन अधिकारी राकेश दामोर ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को रेबीज के टीके और दवाइयां दी गई हैं। जंगली जानवर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पीड़ितों के अनुसार यह एक जानवर है। यह झुंड में नहीं देखा गया है। हालांकि, यह निश्चित रूप से कहना मुश्किल है कि यह भेड़िया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में डीएफओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित क्लिप के आधार पर यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह कौन सा जानवर था। वीडियो में मुझे जानवर सियार जैसा दिखाई दे रहा है, जो भेड़िये से थोड़ा छोटा है। यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों ने कम से कम छह लोगों को मार डाला है। भेड़ियों के हमलों में कई लोग घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें