उज्जैन में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी; 3 की मौत, 16 घायल, 5 की हालत नाजुक
उज्जैन जिले में साल के आखरी दिन बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जाता है कि महिदपुर से रतलाम जा रही मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि 16 घायल घायल हो गए।
उज्जैन जिले में साल के आखरी दिन बड़ा हादसा हो गया। महिदपुर से रतलाम जा रही मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि 16 घायल घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत नाजुक बताई जाती है। मरने वालों में 2 महिलाएं और एक नाबालिक बच्चा शामिल है। पिकअप में 22 मजदूर सवार थे। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पिकअप वाहन को जेसीबी से निकाला गया।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि उज्जैन जिले के महिदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेलची में मंगलवार सुबह 8:30 बजे के करीब ग्रामीण मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन तेज गति की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते मजदूर नीचे दब गए।
वाहन पलटते ही चीख पुकार मच गई। पिकअप वहां में 22 मजदूर सवार थे। हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए। मृतकों में कंचन बाई (45), जसोदा बाई (35) और बाला राम (15) शामिल हैं। घायलों में पांच लोगों की हालत नाजुक बताई जाती है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। बाकी का इलाज महिदपुर में चल रहा है।
गंभीर रूप से घायल माया बाई, रेखा बाई, पायल बाई, रम्भा बाई को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंजू बाई, हेमा बाई, साजन बाई, लक्ष्मी बाई, डाली बाई, रेखा बाई, ललिता बाई, रम्भा बाई, कमला बाई, उमराव बाई, सुगन बाई और रुक्मा बाई को महिदपुर के अस्पताल हैं।
सभी महिलाएं मजदूर थीं और खेतों में मटर तोड़ने के लिए अन्य गांवों में जा रही थीं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतकों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर फरार है। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।
रिपोर्ट- विजेंद्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।