Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp news ruckus in bhopal over sending obscene messages to minor people accused of love jihad

भोपाल में नाबालिग को अश्लील संदेश भेजने पर हंगामा, लोगों ने घेरा थाना, लव जिहाद का आरोप

भोपाल में एक नाबालिग लड़की को मैसेज अश्लील मैसेज भेजे जाने के आरोपों को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया।

Krishna Bihari Singh भाषा, भोपालThu, 12 Sep 2024 07:34 PM
share Share

भोपाल में गुरुवार को कुछ हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग छात्रा को कथित तौर पर अश्लील मैसेज भेजने वाले एक आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन की मांग को लेकर बेरसिया पुलिस थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद का मामला है। आरोपी 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था।

इतना ही नहीं आरोपी ने बात नहीं करने पर मार्फ वीडियो वायरल कर के पीड़िता को बदनाम करने की धमकी भी दी थी। आरोपी से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को इस वाकए की जानकारी दी तो वे थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। देखते ही देखते हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी बैरसिया थाने पहुंच गए और इसका घेराव किया।

'मां भवानी हिंदू संगठन' की अगुवाई में जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है। हंगामा बढ़ता देख प्रदर्शनकारियों को समझाने और उन्हें आंदोलन समाप्त करने के लिए जिलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और एक कार के बोनट पर चढ़कर लोगों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इसके बाद जाकर लोग शांत हुए।

बेरसिया के पुलिस अनुभागीय अधिकारी आनंद कलाडांगी ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा को कथित तौर पर अश्लील मैसेज भेजने और धमकी देने के आरोप में एक शख्स और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीड़िता पर बातचीत करने का दबाव बनाता था। लड़की जब ऐसा करने से मना कर देती थी तब वह मार्फ वीडियो वायरल कर के पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देता था। आरोपी पीड़िता को लगातार सोशल मीडिया पर फॉलो करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें