Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp news red cross symbol painted on rooftops of hospitals in gwalior know its reason

पाक से तनाव के बीच ग्वालियर में अस्पतालों की छतों पर बनाए गए लाल क्रॉस के निशान, क्या वजह?

एमपी के ग्वालियर में अस्पतालों की छतों पर लाल क्रॉस का चिन्ह बनाया गया है। इसके पीछे पाकिस्तान के साथ जारी तनाव का एंगल भी सामने आया है। क्या है अस्पतालों की छतों पर लाल क्रॉस बनाए जाने की वजह?

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरThu, 8 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
पाक से तनाव के बीच ग्वालियर में अस्पतालों की छतों पर बनाए गए लाल क्रॉस के निशान, क्या वजह?

एमपी के ग्वालियर में अस्पतालों की छतों पर लाल क्रॉस का चिन्ह बनाया गया है। इसके पीछे पाकिस्तान के साथ जारी तनाव की भूमिका बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुश्मन के हमलों से अस्पतालों को बचाने के लिए उनकी छतों पर लाल क्रॉस का चिन्ह बनाया जाता है। इस बीच सीएम मोहन यादव ने कहा कि सूबे में भोपाल समेत जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और कटनी में सफलता पूर्वक ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

ग्वालियर में अस्पतालों की छतों पर लाल क्रॉस का चिन्ह बनाए जाने पर गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने कहा- जब भी राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं, ऐसा किया जाता है। पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के मद्देनजर सभी अस्पतालों को जिनेवा कन्वेंशन अंतरराष्ट्रीय संधि के अनुसार, सफेद घेरे पर लाल क्रॉस से अलग-अलग तरीके से निशान बनाया जाता है।

गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने अस्पतालों की छतों पर लाल क्रॉस का चिन्ह बनाए जाने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि हमलों के दौरान अस्पतालों को बचाया जा सके। इसके तहत हमने अपने अस्पतालों की छतों पर भी लाल क्रॉस का चिन्ह बनाया है। यह आदेश भारत सरकार की ओर से चुनिंदा शहरों में जारी किया गया है। जिले के बाकी अस्पतालों की छतों पर भी ऐसे निशान तेजी से बनाए जा रहे हैं।

डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि इमरजेंसी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर हैं। चीफ सेकेट्री से मिले निर्देशों के बाद जयारोग्य अस्पताल समूह के सभी विभाग प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए दिशा-निर्देश साझा किए गए। सभी विभागीय अधिकारियों के नाम और उनके कॉन्टैक्ट नंबरों की एक लिस्ट भी तैयार की जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर उसने तुरंत संपर्क साधा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें