मंडला, बालाघाट के बाद रतलाम में भी लहराए फिलिस्तीनी झंडे, केस दर्ज, CCTV फुटेज की छानबीन
रतलाम में भी 'ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' के जुलूस के दौरान कथित तौर पर फलस्तीनी झंडा लहराने की शिकायत पुलिस को मिली है। इससे पहले एमपी के बालाघाट और मंडला जिले से ऐसी ही शिकायतें मिली थीं।
मंडला और बालाघाट के बाद अब एमपी के रतलाम में 'ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' के जुलूस के दौरान कथित तौर पर फलस्तीनी झंडा लहराने की शिकायत पुलिस को मिली है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना 17 सितंबर को हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश सखा ने बताया कि संजय पाटीदार की शिकायत के आधार पर मंगलवार को स्टेशन रोड थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश सखा ने कहा कि इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झंडा लहराने वालों की पहचान की जा रही है। मामले की छानबीन जारी रही है। शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 197 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सनद रहे इससे पहले, मंडला और बालाघाट जिलों में भी इसी तरह के मामले दर्ज किए गए थे। छत्तीसगढ़ से भी ऐसी घटना सामने आई थी।
पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, बालाघाट में पुलिस ने सोमवार को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर जुलूस के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो देखा और प्रेरित होकर फिलिस्तीन का झंडा लहराया।
उल्लेखनीय है कि एमपी के मंडला में भी जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने की शिकायत मिली थी। मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के मुताबिक, एक युवक ने चिलमन चौराहे पर कथित रूप से फलस्तीनी झंडा लहराया। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं मंडला कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया था कि आरोपी फरदीन के साथ अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 197 (2) के तहत केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।