जबलपुर के मशहूर वेलकम होटल में तेज धमाका, एक की मौत, 7 बुरी तरह जख्मी
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में शनिवार को एक चर्चित होटल में धमाका हो गया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई है। घटना के बाद आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए।
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में शनिवार को एक आलीशान होटल में तेज धमाका होने के बाद अफरातफरी फैल गई। होटल के आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए। इस धमाके में एक लड़की की मौत हुई है, जबकि सात अन्य लोग बुरी तरह घायल बताए जाते हैं। बताया जाता है कि यह धमाका चौथी मंजिल पर किचन में हुआ। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है। घटना की छानबीन हो रही है।
होटल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह ब्लास्ट गैस की पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान हुआ। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि धमाका उस वक्त हुआ जब वेलकम होटल के उद्घाटन की तैयारी चल रही थी। यह होटल लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हुआ है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और हालात को संभाला।
हादसा कैसे हुआ इसका पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल जांच की जा रही है कि ब्लास्ट वहां रखे सिलेंडर में हुआ, या फिर किचन में डाली गई गैस पाइपलाइन में हुआ।
जबलपुर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा और घायलों का इलाज के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। शहर के सगड़ा इलाके में बनकर तैयार इस आलीशान होटल के जल्द शुभारंभ की तैयारियां की जा रही थीं, इसी दौरान हादसा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।