Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp news magistrate inquiry in case of stone pelting on ganpati procession in mochipura

MP में जुलूस पर पथराव के बाद प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज में हुई थी मौत, मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के मोचीपुरा इलाके में पिछले हफ्ते हुई हिंसा और उसके बाद हुए लाठीचार्ज के दौरान कथित तौर पर एक व्यक्ति की मौत के मामले में शनिवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।

Krishna Bihari Singh भाषा, रतलामSat, 14 Sep 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के मोचीपुरा इलाके में पिछले हफ्ते हुई हिंसा और इसके बाद कथित लाठीचार्ज के दौरान एक व्यक्ति की मौत मामले में शनिवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। रतलाम के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेश बाथम ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त कलेक्टर आर.एस. मंडलोई पथराव की घटना, उसके बाद हुए लाठीचार्ज के कारण कथित तौर पर हुई एक व्यक्ति की मौत की जांच करेंगे और एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे।

जुलूस पर पथराव का आरोप

बता दें कि सात सितंबर की रात को गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव किया गया था। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया था। प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त भी कर दिया था। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

लाठीचार्ज में एक शख्स की मौत

इसमें प्रकाश मेदा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में करीब 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यही नहीं तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने कथित तौर पर लाठीचार्ज में प्रकाश मेदा नाम के व्यक्ति की मौत की गहन जांच की मांग को लेकर 10 सितंबर को मौन विरोध मार्च निकाला था।

हटा दिए गए थे थाने के प्रभारी

इस घटना के बाद राज्य सरकार ने 10 सितंबर को रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला कर दिया था। उनकी जगह नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को नियुक्त किया गया था। राहुल कुमार लोढ़ा ने हिंसा के सिलसिले में स्टेशन रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश भोजक को हटा दिया था। उनकी जगह औद्योगिक क्षेत्र थाने के प्रभारी राजेंद्र वर्मा को तैनात किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें